UP Accident: गुरुवार को लखनऊ में भीषण हादसा हुआ, जहां पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। वैन को पीछे से एक आ रही एक टोयोटा इनोवा एसयूवी ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वैन चेसिस (ट्रक) के नीचे जा घुसी। लखनऊ के चिनहट में देवा रोड पर यह हादसा हुआ, जिसमें वैन सवारों की मौत हुई है।
4 लोगों की हुई मौत
लखनऊ में यह हादसा गुरुवार को चिनहट में देवा रोड पर हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई। घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह का कहना है कि मरने वालों और घायलों के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: मर्डर या सुसाइड… गंगनहर में मिला गुरुग्राम के इंजीनियर का शव, फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री से खुला ये चौंकाने वाला राज
वैन सवार शहजाद, देवा रोड चिनहट निवासी किरन यादव, उनका बेटा कुंदन और हिमांशु की मौत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि एक महिला, उसका बेटा और उनके दो पड़ोसी अस्पताल से लौट रहे थे। तभी एक वैन को पीछे से एक टोयोटा इनोवा एसयूवी ने टक्कर मार दी। आगे चल रहे ट्रक में वह वैन जा घुसी। जिसकी वजह से वैन में सवार चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह प्रतिमा विवाद पर बोले पीठाधीश्वर ज्ञानदास, ‘वह साधु नहीं बकवास हैं…’