Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड बारिश के कारण बेहाली का दर्द झेल रहा है। भूस्खलन की घटनाएं और नदियों का बढ़ता जलस्तर अब डराने लगा है। पहाड़ों पर लगातार बारिश के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा उफान पर है। उत्तराखंड के फिर से भूस्खलन की खबर सामने आई है। इसमें 15 घर और 7 गौशालाएं खत्म हो गई हैं।
लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में भूस्खलन हो गया। इसमें 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह बह गए। जाखन गांव में 16 परिवारों के 50 लोग रहते हैं। हालांकि गनीमत रही कि घटना के दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सभी प्रभावित लोगों को पचता गांव के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। यहां भूस्खलन के कारण सड़कें भी धंस गई हैं।
#WATCH | Uttarakhand: Due to landslide in Langha Jakhan village of Vikasnagar tehsil of Dehradun district, 15 houses and 7 cowsheds have been completely destroyed. 50 people from 16 families live in Jakhan village. No loss of life or animal was reported during the incident. All… pic.twitter.com/0thNopDTk4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2023
---विज्ञापन---
मोहन चट्टी में मलबे से पांच शव मिले
उसके अलावा ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी में पिछले तीन दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों ने मलबे में दबे सभी पांच शवों को बरामद कर लिया है। बचाव अभियान के दौरान एक शख्स को मलबे से बचाया भी गया। बता दें कि हाल ही में यहां एक बरसानी नाले में पानी आ जाने से एक कार बह गई थी। कार में पति-पत्नी और उनके बेटा-बेटी भी थे। पति किसी तरह से बच गया था।
Uttarakhand | In the last three days of rescue operation in Mohan Chatti under Laxman Jhula police station, all the five bodies buried under the debris were recovered by the police, SDRF and administration teams. A was also rescued from the debris during the rescue operation… pic.twitter.com/0mGPJF79QB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
हिमाचल का हाल बेहाल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल है। शिमला, सोलन, मनाली, मंडी समेत कई जिलों में बारिश के कारण अब तक (इसी मानसूनी सीजन) 327 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 हजार रुपये से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया था कि इस नुकसान की भरपाई में कम से कम एक साल का समय लगेगा।