---विज्ञापन---

Uttarakhand: कंपनी ट्रिप पर तुर्की गए कोटद्वार के शख्स का शव होटल के मलबे में मिला, सदमे में परिवार

Uttarakhand: तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप (Turkey Earthquakes) में हजारों लोगों की जान चली गई है। हर ओर कोहराम मच गया है। इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के कोटद्वार (Kotdwar) जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे दिल दहल जाएगा। कंपनी के काम से तुर्की गए कोटद्वार निवासी विजय कुमार (Vijay Kumar) का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 12, 2023 13:55
Share :
uttarakhand Turkey Earthquakes vijay kumar from Kotdwar found died body in hotel debris news

Uttarakhand: तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप (Turkey Earthquakes) में हजारों लोगों की जान चली गई है। हर ओर कोहराम मच गया है। इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के कोटद्वार (Kotdwar) जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे दिल दहल जाएगा।

कंपनी के काम से तुर्की गए कोटद्वार निवासी विजय कुमार (Vijay Kumar) का शव एक होटल के मलबे से मिला है। सूचना के बाद उनके परिवार में हाहाकार मच गया है। बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप आया था।

---विज्ञापन---

परिवार के साथ शोक में डूबा इलाका

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी विजय कुमार के निधन की सूचना पर उनका परिवार शोक में डूब गया है। उनका शव तुर्की के मालट्या इलाके में एक होटल के मलबे में पाया गया है। कोटद्वार में अब उनके  परिवार में मां, पत्नी और 6 साल का बच्चे ही बचे हैं।

22 जनवरी को गए थे तुर्की, 20 फरवरी को लौटना था

विजय कुमार के एक रिश्तेदार गौरव काला ने एएनआई को बताया कि हमें दूतावास से फोन आया था। वे लोग विजय की पहचान के लिए पुष्टि चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें बाएं हाथ पर एक निशान के बारे में बताया। गौरव काला ने बताया कि विजय बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करते थे। 22 जनवरी को तुर्की गए थे, वहां से 20 फरवरी को उन्हें वापस लौटना था।

यह भी पढ़ेंः अब तक 28 हजार से ज्यादा मौतें, तुर्किये में मलबे से मिला एक भारतीय का शव

पहले मिला सामान और पासपोर्ट, अब निकला शव

गौरव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि विजय का सामान और पासपोर्ट मिल गया है, लेकिन शव नहीं मिला है। इस खबर के बाद हम लोग उनकी सलामती की दुआएं कर र हे थे कि वह कैसे भी बच जाएं। गौरव ने बताया कि करीब एक महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था। अब गौरव भी तुर्की में आए भूकंप में जांच गंवा चुके हैं। परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 12, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें