---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड में SSSC परीक्षा प्रकरण की SIT करेगी जांच, हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे निगरानी

Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को हुई परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच अब एसआईटी करेगी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर जज के पर्यवेक्षण में सम्पन्न की जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 24, 2025 20:46
Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission, Uttarakhand News, Uttarakhand, SIT, Chief Secretary Anand Vardhan, Uttarakhand Government, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड, एसआईटी, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, उत्तराखंड सरकार
जानकारी देते मुख्य सचिव

Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को हुई परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच अब एसआईटी करेगी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर जज के पर्यवेक्षण में सम्पन्न की जाएगी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सुचिता के साथ ही अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरी है. इसी क्रम में बीते गत रविवार को सम्पन्न परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित SIT द्वारा कराई जाएगी.

SIT करेगी जांच

उन्होंने बताया कि SIT का कार्यक्षेत्र पूरा प्रदेश होगा. मुख्य सचिव ने कहा कि जांच निष्पक्ष ढंग से हो इसके लिए यह भी SIT जांच की निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज के द्वारा की जाएगी. सेवानिवृत्त जज और SIT सभी जिलों में जाएंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति उन तक परीक्षा से संबंधित तथ्य और सूचना दे सकता है।

---विज्ञापन---

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जांच एक माह में सम्पन्न की जाएगी, तब तक के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से परीक्षा के संबंध में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. विवादों के केंद्र में स्थित हरिद्वार के परीक्षा केंद्र पर जिस भी व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए छात्रों का हित सबसे ऊपर है. साथ ही यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि छात्रों और आमजन का परीक्षा प्रणाली पर भरोसा बना रहे.

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड ने हासिल की राजस्व अधिशेष की ऐतिहासिक उपलब्धि, सीएजी रिपोर्ट ने की पुष्टि

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 08:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.