Rishabh Pant Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने के लिए रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मैक्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार से बातचीत के बाद डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही इलाज में मदद का पूरा भरोसा दिया।
परिवार और डॉक्टरों से जाना हाल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे। दो दिन पहले कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की।
इसके बाद उनके परिवार और फिर अस्पताल के डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत के इलाज के लिए राज्य सरकार पूरी मदद मुहैया कराएगी।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami met Rishabh Pant's mother and family members at Max Hospital in Dehradun.#RishabhPant is currently under medical treatment at the hospital following a car accident two days ago. pic.twitter.com/mwUcqxAnoZ
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2023
30 दिसंबर को हुआ था हादसा
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत की मां और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। दो दिन पहले यानी 30 दिसंबर को देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सुबह 5.30 बजे क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे।
उनकी कार में सड़क किनारे रेलिंग से टकराने के बाद आग लग गई थी। बताया गया था कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे।
"The state government will provide full help for Rishabh's treatment," said Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami after meeting cricketer Rishabh Pant, who is currently under medical treatment at a private hospital in Dehradun following a car accident two days ago
(File pic) pic.twitter.com/hGgMrFj4wB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2023
डॉक्टरों ने 24 घंटे में मिल जाएगा आराम
इसके अलावा दुर्घटना में लगी चोटों के कारण ऋषभ पंत के शरीर में दर्द है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि अगले 24 घंटों में दर्द कम हो जाना चाहिए।
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि उनके एक्सीडेंट के दौरान कई लोगों ने उनकी मदद की थी। ऋषभ का इलाज मैक्स अस्पताल में ही जारी रहेगा। इससे पहले सीएम धामी ने मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज से बस कंडक्टर को भी सम्मानित करने की बात कही थी।