Kedarnath Hotel Collapses: उत्तराखंड एक के बाद एक कुदरत की मार झेल रहा है। कुछ माह पहले जोशीमठ में जमीन धंसने के सिलसिलेवार मामले सामने आए थे। उसके बाद बारिश का मौसम शुरू हो गया। अब बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन और नदियों के उफान की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला केदारनाथ के पास का है। यहां एक तीन मंजिला होटल (Kedarnath Hotel Collapses) देखते ही देखते भरभराकर गिर गया।
बारिश और भूस्खलन का दौर जारी
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से रुद्रप्रयाग जिले में एक तीन मंजिला होटल ढह गया। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, क्योंकि इमारत के गिरने से पहले ही कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।
रुद्रप्रयाग के रामपुर में तीन मंज़िला होटल भरभरा कर गिरा, यह स्थान केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सीतापुर से पहले पड़ता है। pic.twitter.com/lv15Tv1sJg
— Sonu Singh ™ (@sonusinghpal) August 8, 2023
---विज्ञापन---
सोनप्रयाग में है ये होटल
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके रजवार ने कहा कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर भूस्खलन के बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे होटल ढह गया। इमारत के अंदर मौजूद सभी लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ये होटल रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग क्षेत्र के रामपुर में स्थित था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उधर होटल के ढहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल चंद कुछ सेकंड में ही धराशायी हो गया। हालांकि इस दौरान सड़क पर दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया था। बाद में जेसीबी की मदद से इमारत के मलबे को हटाया गया।