Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यात्राओं पर आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।
एनएच-94 पर गिरा मलबा
ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे 94 पर भूस्खलन का मलबा आ गिरा। बताया गया है कि मलबे के साथ आए बड़े-बड़े पत्थरों से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन देवेंद्र पटवाल ने कहा है कि गंगोत्री यात्रा जारी है।
#WATCH | Uttarakhand: Incessant rains have resulted in landslides on NH 94, and huge cracks have emerged due to the falling of stones from the hill. The highway has been damaged due to stones falling continuously from the hill near Maneri, towards Gangotri. Although the journey… pic.twitter.com/yWI3oI3W8r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
---विज्ञापन---
चमोली में रोके तीर्थ यात्री
भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए चमोली जिले में बदरीनाथ से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को पुलिस ने मार्ग खुलने तक सुरक्षा कारणों से बिरही चेकपोस्ट पर रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि छिनका के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। इसके अलावा कर्णप्रयाग, लंगासू, नंदप्रयाग होते हुए बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को चमोली में रोका गया है।
जल्द से जल्द रास्ता खोलने की कोशिश
चमोली के सदर तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि बिरही और छिनका मार्ग सुबह करीब 9 बजे बंद कर दिया गया था। काम जारी होने के कारण मार्ग अभी तक बंद है। अधिकारी ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि मशीनों से काम को जल्द से जल्द निपटाया जाए।
Chamoli, Uttarakhand | Passengers going from Badrinath to Haridwar have been stopped by the police at the Birhi checkpost for security reasons, till the road opens, as the Badrinath highway near Chhinka was closed due to a landslide.
Passengers coming towards Badrinath via… pic.twitter.com/7ZX2vVM2XM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
फंसे लोगों को प्रशासन ने पानी-नाश्ते दिया
सदर तहसीलदार ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है। जो लोग रास्ते में फंसे हुए हैं, उनके लिए प्रशासन की ओर से पानी, बिस्किट और कुछ नाश्ते की व्यवस्था की है। शाम को करीब साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच यातायात खुलने की उम्मीद है।