Uttarakhand Kedarnath Byelection Results 2024: चुनावी नतीजों को लेकर आज पूरे देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा 14 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव करवाए गए, जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं। सभी राज्यों के बीच कई लोगों की नजर उत्तराखंड की एकमात्र हॉट सीट केदारनाथ पर टिकी है। केदारनाथ में किसकी जीत होगी? इसका फैसला हो चुका है।
बीजेपी जीती
केदारनाथ सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार आशा नौटियाल ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने के प्रत्याशी मनोज रावत को मात दे दी है। इस जीत के बाद से बीजेपी में जश्न का माहौल है। यह जीत बीजेपी के लिए क्यों जरूरी थी? आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Maharashtra की वो सीट, जहां हार के 5 महीने बाद पलटे परिणाम, अजित पवार कैसे बने ‘बाजीगर’?
बीजेपी वर्सेज कांग्रेस
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट की बात करें तो सत्ताधारी दल ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 5 कैबिनेट मंत्रियों ने यहां मोर्चा संभाला था। पिछले उपचुनाव में बंद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव हारने के बाद केदारनाथ सीट पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गया था, तो वहीं दोनों सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस का हौंसला भी सातवें आसमान पर था। चुनावी प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों में करारी टक्कर देखने को मिली थी।
जुलाई में खाली हुई थी सीट
बता दें कि केदारनाथ सीट पहले बीजेपी के खाते में थी। इसी साल जुलाई में बीजेपी नेता शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव करवाए गए, जिसमें जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी। केदारनाथ की जनता ने बीजेपी पर मुहर लगाते हुए आशा नौटियाल को अपना नेता चुना है।
यह भी पढ़ें- By Election Result 2024: पंजाब में BJP का सूपड़ा साफ, UP में NDA 6 सीटों पर आगे