Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात जस के तस हैं। प्राकृतिक संकट के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ में ही हैं। यहां उन्होंने प्रभावित स्थानीय लोगों से बात की।
वहीं गुरुवार को सीएम धामी ने जोशीमठ समेत पूरे राज्य की रक्षा और संकट हल करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने नरसिंह मंदिर में जाकर दर्शन किए। जोशीमठ, कर्णप्रयाग और टिहरी के लोग दहशत में हैं।
- एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि खराब मौसम के कारण एसडीआरएफ की टीम ने मलारी इन होटल को तोड़ने का काम रोक दिया है। कल सुबह (शुक्रवार) को फिर से काम शुरू किया जाएगा।
Uttarakhand | Due to bad weather, the team of SDRF has stopped the work of dismantling the Malari Inn hotel in Joshimath. The dismantling work will resume tomorrow morning: SDRF Commandant Manikant Mishra at Joshimath
(file photos) pic.twitter.com/vht6DRR2Sv
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि जोशीमठ में 2 असुरक्षित इमारतों को गिराने के लिए सभी पक्ष सहमत हो गए हैं और प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीआरआई ने बताया है कि इन इमारतों को गिराने में एक सप्ताह का समय लगेगा। प्रभावितों के पुनर्वास पैकेज पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की जा चुकी है।
For dismantling the 2 unsafe buildings in Joshimath, all stakeholders have agreed&process has started.CBRI has said it'll take a week's time to dismantle these buildings. A dist-level committee constituted to hold discussions on rehabilitation package for the affected:Chamoli DM pic.twitter.com/8Vj20tPnrw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- भूकंपीय उपकरणों के साथ NCS (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) की फील्ड यूनिट जोशीमठ के लिए रवाना हो गई।
Field Party of NCS (National Center for Seismology) with seismic equipment, is heading to Joshimath, Uttarakhand.
(Pic: National Center for Seismology) pic.twitter.com/0QN5e34fn5
— ANI (@ANI) January 12, 2023
- उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 169 परिवारों (589 लोगों) को अब तक शिफ्ट किया गया है। अब तक 73 परिवारों को सामान्य खर्च के लिए 5000 रुपये प्रति परिवार (कुल 3,65,000 रुपये) और एसडीआरएफ प्रावधानों के अनुसार अब तक 10 परिवारों को 1,30,000 रुपये प्रदान किए गए (कुल 13 लाख रुपये) हैं। 3 परिवारों को 4000 रुपये का मकान किराया प्रदान किया गया है।
Joshimath land subsidence | Eight teams of SDRF are deployed at Joshimath for disaster relief operations. Rs 2.14 Crores issued for the protection of electric cables & poles. Two teams of NDRF are also there, one team is on its way: Uttarakhand Disaster Mgmt Secy Ranjit Kr Sinha pic.twitter.com/HtKvSd9ykU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- जोशीमठ में प्रशासन की ओर से होटल मलारी इन को ध्वस्त किया जा रहा है। कार्यवाही शुरू हो चुकी है। यहां भूमि धंसने के कारण इमारतों में खतरनाक रूप से दरारें पड़ गई हैं।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सीएम धामी ने सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और भूस्खलन की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों, जिला प्रशासन, पुलिस के साथ बैठक की। उन्होंने सभी एजेंसियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Joshimath land subsidence | There's such pressure from the adjacent hotel building that my hotel is about to collapse. I am helpless, can't say anything. Can anyone be happy if their hotel is being demolished?: Thakur Singh Rana, owner of Hotel Malari Inn, in Joshimath, U'khand pic.twitter.com/fLfAjqrTIy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- जोशीमठ में ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। इससे लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। क्योंकि मौसम खराब होने का असर जोशीमठ पर पड़ेगा।
Uttarakhand | Upper reaches near Joshimath receive fresh snowfall. pic.twitter.com/WQ7H3WAdnS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- जोशीमठ में होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि बगल के होटल की इमारत का इतना दबाव है कि मेरा होटल ढहने वाला है। मैं बेबस हूं, कुछ नहीं कह सकता। अगर उनके होटल को तोड़ा जा रहा है तो क्या कोई खुश हो सकता है?
- आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय ने बताया कि जोशीमठ आर्मी बेस कैंप की 25-28 इमारतों (सेना की) में दरारें आ गई हैं। जवानों को दूसरे स्थानों पर अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया गया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें स्थायी रूप से औली में भेजा जाएगा।
25-28 buildings (of Army) have developed minor cracks and the soldiers have been temporarily relocated. If needed they will be permanently relocated to Auli: General Manoj Pande on #Joshimath land subsidence issue pic.twitter.com/mBKvbulccG
— ANI (@ANI) January 12, 2023
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ लैंडस्लाइड के मुद्दे पर चमोली जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
Joshimath: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a meeting with senior district administration officials on the issue of #JoshimathLandslide. pic.twitter.com/l1u2AoRLV7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज (गुरुवार) मैंने नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की। मैंने भगवान से राज्य की रक्षा करने और इस संकट को हल करने की प्रार्थना की। जैसा कि हमने पहले ही कहा कि सरकार संकटग्रस्त लोगों के लिए सर्वोत्तम संभव राहत पैकेज तैयार करेगी, क्योंकि यह एक प्राकृतिक आपदा है।
Today I offered prayers at the Narsingh Temple. I prayed to god to protect the state & resolve this crisis. As we already said the govt will design the best possible relief package for the crisis-hit people as this is a natural disaster: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/zIckCQjXsv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
- उत्तराखंड में मौसम भी लगातार बेईमान हो रहा है। यहां के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री मंदिर में बुधवार रात को ताजा हिमपात हुआ। इस दौरान काफी मोटी बर्फ की चादर बिछ गई।
#WATCH | Uttarakhand: Gangotri temple in Uttarkashi received fresh snowfall last night. pic.twitter.com/qnqhC9HfJs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि जोशीमठ में प्रभावितों को तत्काल अंतरिम सहायता का पारदर्शी वितरण और पुनर्वास पैकेज की दर तय करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
Uttarakhand | 11-member committee constituted for transparent distribution of immediate interim assistance to the affected people in #Joshimath and to decide the rate of rehabilitation package: Chamoli DM pic.twitter.com/u491YYblXT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भू-धंसाव से प्रभावित भवन स्वामियों/परिवारों के लिए विशेष पुनर्वास पैकेज और अनुदान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 45 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspected the relief camps in Joshimath late on Wednesday and took stock of the arrangements. During this, CM also met the affected and assured them of all possible help from the government. pic.twitter.com/0izLe9wKOX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में राहत शिविरों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।
- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात को जोशीमठ में प्रबावित लोगों के लिए बनाए राहत शिविर का दौरा किया। वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की।
जोशीमठ में मौसम खराब, बारिश ने बढ़ाई और परेशानी
जोशीमठ में हालात और खराब हो गए हैं। सरकार की तरफ से अभी तक ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे लोगों की दिक्कतें कम हो। ऐसे में बारिश एक नई तरह की टेंशन लेकर आई है। मौसम ने सबकी चिंता को और बढ़ा दिया है। जो दरारें घरों में बनी हैं वह और बढ़ सकती है। पूरे इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। माकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली कराए जा रहे हैं। इस बीच सीएम धामी जब राहत कैंप पहुंचे तो उन्हें गुस्सा का सामना करना पड़ा।