Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) से काफी संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं। कारण भी ऐसा है कि राज्य के मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) तक चिंतित हैं। उन्होंने इलाके का दौरा करके राज्य के विभागों को अलर्ट किया है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि जोशीमठ में लगातार जमीन धंसने के कारण पांच सौ ज्यादा घरों में दरारें (Cracks) आ गई हैं। इसके बाद अब तक कुल 66 परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुके हैं।
हर घंटे बढ़ रही हैं दरारें
जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने बताया कि अब सिंहधार और मारवाड़ी में दरारें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिंहधार जैन मोहल्ले के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे और मारवाड़ी में वन विभाग की चेक पोस्ट के पास जेपी कंपनी के गेट में लगातार दरारें आ रही हैं। यह दरार हर घंटे बढ़ रही हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
Uttarakhand | People block Badrinath highway in Joshimath as several houses developed deep cracks, leaving them in a panicked state. pic.twitter.com/8buevtOUfg
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
सड़कों पर चलने से डर रहे लोग
सिटी बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि मारवाड़ी के नौ घरों में दरारें आने की सूचना है। साथ ही वार्ड की अधिकांश सड़कों में भी दरारें दिखाई देने लगी हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड की जेपी कॉलोनी में भी जमीन से पानी निकलने की बात बताई है। शैलेंद्र पंवार ने बताया कि मुख्य सड़कों पर भी दरारें बढ़ रही हैं। लोग यहां चलने से डर रहे हैं।
Uttarakhand | A large number of people took out a torchlight protest in Joshimath yesterday as several houses developed deep cracks, leaving them in a panicked state. pic.twitter.com/AKlMkIEAli
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
जिलाधिकारी ने तैनात किया एक अधिकारी
जोशीमठ में लगातार जमीन धंसने के बाद जिलाधिकारी चमोली ने संयुक्त दंडाधिकारी दीपक सैनी को जोशीमठ में तैनात किया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में जमीन धंसने और कस्बे के कई घरों में दरारें आने की खबरों पर कहा था कि जिले के लोगों को बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति का जायजा लेने और आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री धामी जल्द ही जोशीमठ का दौरा करेंगे।
Uttarakhand govt has formed a team of scientists to find out the reason for land subsidence and cracks in the houses in Joshimath. This team will go to the spot and investigate the reason. https://t.co/bx2MI6taYg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
सीएम धामी जल्द करेंगे दौरा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं जल्द ही जोशीमठ का दौरा करूंगा। स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाऊंगा। सभी रिपोर्टों की निगरानी की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मैंने स्थिति की निगरानी के लिए नगर निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र पवार से बात की है।
पलायन कर रहे है लोग
शैलेंद्र पवार ने बताया कि मैं पूरी स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीएम धामी से मिलने देहरादून गया था। ऐसी खबरें आई हैं कि मारवाड़ी वार्ड में जमीन के अंदर से पानी के रिसाव के कारण घरों में दरारें आ गई हैं। इस बीच उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ कस्बे में भूस्खलन की घटनाओं के बाद लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
इतने हजार लोग हो रहे प्रभावित
उन्होंने बताया कि इन दरारों के लगातार बढ़ने से नगर क्षेत्र के 576 घरों में रहने वाले 3000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। नगर पालिका की ओर से सभी घरों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। कई लोगों ने अपना घर भी छोड़ दिया है। बता दें कि यहां के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माधवी सती के मकान में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।