CM Pushkar Singh Dhami On National Games: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड की ओर से कई ऐसी पहल की गई हैं जिनके जरिए पूरे देश में प्रभावी संदेश जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड अपनी धरती पर खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का साक्षी बन रहा है। खास बातें उत्तराखंड की उन सार्थक पहलों से भी जुड़ी हैं, जिनके प्रभावी संदेश देश-दुनिया तक पहुंच रहे हैं। ग्रीन गेम्स की थीम को जमीन पर उतारने के लिए उत्तराखंड के प्रयास सबसे खास हैं, जिनकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। महिला स्वास्थ्य, लोक संस्कृति, पर्यटन, रोमांच से जुड़े अन्य संदेशों की अपनी अलग जगह है।
ग्रीन गेम्स थीम की हर जगह छाया
राष्ट्रीय खेलों में शुभंकर के चयन में भी उत्तराखंड की हरित पहल के दर्शन हो रहे हैं। हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले राज्य पक्षी मोनाल को शुभंकर बनाकर उत्तराखंड ने यह पहल की है। खेलों में जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पदक ई-वेस्ट से तैयार कराए गए हैं। इसके साथ ही, पदक जीतने वाले विजेताओं के नाम से खेल वन की स्थापना उत्तराखंड कर रहा है।
इसके लिए 2.77 हेक्टेयर जमीन को इन दिनों तैयार किया जा रहा है, जहां पर 1600 रूद्राक्ष के पौधे रोपे जाएंगे। खेलों से जुड़े आमंत्रण पत्र वेस्ट मटेरियल से तैयार कराए गए, जबकि खेल स्थलों पर एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि प्रदूषण न होने पाए। सोलर पैनल के प्रयोग से लेकर पानी के लिए रीयूज़ेबल वॉटर बॉटल की व्यवस्था से प्रभावी संदेश निकल रहे हैं।
देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित स्टैंडर्ड क्लब कार्निवाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जनहित में जारी ISI उत्पादों को खरीदने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक सिद्धांतों पर… pic.twitter.com/2YirpetVnQ
---विज्ञापन---— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 4, 2025
स्पोर्ट्स वेस्ट भी है बहुत काम की चीज
नेशनल गे्म्स के दौरान ई-वेस्ट ही नहीं, बल्कि बेकार खेल सामग्रियों का भी बेहतर इस्तेमाल किया गया है। कई जगहों पर स्पोर्ट्स वेस्ट मटेरियल से प्रतीक तैयार किए गए हैं। इनमें भागता हुआ खिलाड़ी और मोनाल पक्षी प्रमुख हैं। ई-वेस्ट से बनाए गए भारी भरकम टाइगर भी आकर्षण का केंद्र है।
साइकिल के इस्तेमाल से दो-दो संदेश
नेशनल गेम्स के आयोजन स्थलों पर साइकिल देकर एक नहीं दो-दो संदेश दिए गए हैं। पहले मैसेज में एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन और पॉल्यूशन कंट्रोल का है, तो दूसरे मैसेज में फिट रहने की बात है। पीएम मोदी ने नेशनल गेम्स के उद्घाटन के मौके पर लोगों से फिटनेस पर ध्यान देने का आह्वान किया था।
महिला खिलाड़ियों को अलग वैलकम किट
राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को अलग वैलकम किट देकर भी उत्तराखंड ने अलग संदेश देने का प्रयास किया है। यह संदेश महिला स्वास्थ्य से जुड़ा है, जिसके अंदर महिला खिलाड़ियों के वैलकम किट में सेनेटरी पैड और अन्य सामान दिए गए हैं।
धर्म-अध्यात्म की भूमि में योग-मलखंब
देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में योग और मलखंब जैसे पारंपरिक खेल भी मेडल टैली में शामिल हैं। इससे पहले, गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलों में ऐसा नहीं था। इन दो खेलों को उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराने के लिए कोशिश की थी।
लोक संस्कृति, पर्यटन, पहाड़ सबके संदेश
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों को बड़े शहरों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि टिहरी, अल्मोड़ा जैसे ठेठ पर्वतीय शहरों तक भी पहुंचा दिया। इसके अलावा, खाने से लेकर तमाम कलाकृतियों में लोक संस्कृति की झलक दिख रही है। खाने में झंगोरा, गहत की दाल और अन्य व्यंजन परोसे जा रहे हैं। वहीं पर्वतीय कला एपण के दर्शन पोस्टर, बैनरों से लेकर तमाम जगहों पर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव पर महाकुंभ से उठी आवाज, BJP के इस वादे का किया स्वागत