---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

चारधाम यात्रा बनेगी सुरक्षित और सुविधाजनक, पुष्कर सिंह धामी ने उठाए बड़े कदम

उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा को और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम कदम उठाए हैं। सरकार चाहती है कि हर यात्री को यह यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो और उसे एक यादगार अनुभव मिले।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 12, 2025 19:07
Char Dham Yatra 2025
Char Dham Yatra 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा को आसान, सुरक्षित और अच्छे तरीके से चलाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बिना किसी रुकावट के चल रही हैं, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा मिल रही है।

सुधार की दिशा में उठाए कदम

मुख्यमंत्री ने राज्य में चारधाम यात्रा की स्थिति को खुद देखा और सभी सचिवों को कहा कि वे समय-समय पर यात्रा के रास्तों का दौरा करें। इसका मकसद यह है कि रास्तों की हालत का सही अंदाजा लगाया जा सके और अगर कहीं कोई परेशानी हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को भी जरूरी निर्देश दिए हैं ताकि यात्रा को और बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा सके।

---विज्ञापन---

रियल टाइम मॉनिटरिंग और आपात स्थिति में तत्परता

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यात्रा की निगरानी (मॉनिटरिंग) अब और बेहतर तरीके से की जाएगी। इससे अगर किसी जगह कोई परेशानी या इमरजेंसी हो तो उसका तुरंत हल निकाला जा सकेगा। उन्होंने सभी विभागों को ये भी कहा कि मानसून आने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि बारिश के समय किसी को कोई दिक्कत न हो।

अन्य धार्मिक यात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ-साथ राज्य में चल रही दूसरी धार्मिक यात्राओं के लिए भी सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार चाहती है कि चारधाम यात्रा सभी यात्रियों के लिए एक अच्छा और सुरक्षित अनुभव बने। इसलिए यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियों और सुरक्षा के कामों को सबसे ज्यादा जरूरी माना जा रहा है।

---विज्ञापन---
First published on: May 12, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें