---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन का सर्वे कार्य पूरा, रेल मंत्री ने खुद पहुंचकर बताई क्या है तैयारी?

Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले के लिए खुशखबरी है। यहां के लिए बुलेट ट्रेन के सर्वे का काम पूरा हो चुकी है। शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने वाराणसी पहुंचकर सर्वे के कार्यों का निरिक्षण किया। इतना नहीं, उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 5, 2022 15:28

Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले के लिए खुशखबरी है। यहां के लिए बुलेट ट्रेन के सर्वे का काम पूरा हो चुकी है। शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने वाराणसी पहुंचकर सर्वे के कार्यों का निरिक्षण किया। इतना नहीं, उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी चर्चाएं कीं।

इस परियोजना से बहुत कुछ सीखा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी में काशी रेलवे स्टेशन और मालवीय ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन का सर्वे और उसकी पूरी व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा रहा है। मुंबई से अहमदाबाद तक देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से हम बहुत कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग के लिए घाट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल विकास होगा।

---विज्ञापन---

गंगा को लेकर दो बड़ी योजनाएं जल्द

रेल मंत्री ने एएनआई को बताया कि इसके अलावा आज दो बड़ी परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया है। गंगा नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा, जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे होगा। इसके साथ ही काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। स्टेशन पर होने वाले कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई तकनीक के साथ नई परियोजनाएं शुरू करने पर हम बहुत कुछ सीख रहे हैं और बहुत कुछ सीखने की जरूरत भी है। देश में तरक्की के नए मार्ग प्रशस्त्र हो रहे हैं। नई परियोजनाओं के सामने आने के बाद देख में कई गलियारों का उदय होगा, जो देश के लिए महत्वपूर्ण होगा।

First published on: Nov 05, 2022 03:22 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.