---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश में वजीफा मिलना आसान नहीं, योगी सरकार ने नियमों में एक नई शर्त जोड़ी

Uttar Pradesh Student scholarship News: उत्तर प्रदेश में उपद्रवी छात्रों को वजीफा और शुल्क भरपाई की सुविधा रोकी जा सकती है। योगी सरकार ने नई नियमावली में आचरण संबंधी कई कड़े प्रावधान बनाये है। यदि कोई विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में उपद्रव करते पकड़ा गया,तो संबधित पदाधिकारियों को छात्र की छात्रवृत्ति की सुविधा रद्द करने का […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 1, 2023 12:48
Share :
Uttar Pradesh News, Goverment News, Hindi News, Scholarship News

Uttar Pradesh Student scholarship News: उत्तर प्रदेश में उपद्रवी छात्रों को वजीफा और शुल्क भरपाई की सुविधा रोकी जा सकती है। योगी सरकार ने नई नियमावली में आचरण संबंधी कई कड़े प्रावधान बनाये है। यदि कोई विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में उपद्रव करते पकड़ा गया,तो संबधित पदाधिकारियों को छात्र की छात्रवृत्ति की सुविधा रद्द करने का अधिकार दिया गया है।

नई नियमावली के आधार पर अब विद्यार्थी की छात्रवृत्ति उसके आचरण व्यवहार पर निर्भर है। यदि छात्र का व्यवहार संतोषजनक होगा, तभी उसको छात्रवृत्ति दी जाएगी। यदि छात्र का व्यवहार आपत्तिजनत हुआ, जैसे विद्यालय में हड़ताल करने या विद्यालय के खिलाफ किसी भी क्रिया में भाग लेने पर विद्यार्थी की छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी।

---विज्ञापन---

ऐसे छात्रों को नही दी जाएगी छात्रवृत्ति

छात्र का व्यवहार आपत्तिजनक होने पर जैसे विद्यालय में किसी प्रकार की हड़ताल करने या उसमें भाग लेने पर, प्राधिकारियों की अनुमति के बगैर उपस्थिति में अनियमितता होने आदि का दोषी पाने पर संबंधित पदाधिकारी अनुशासनहीन छात्र की छात्रवृत्ति रद्द कर सकता है, या जितनी अवधि उचित समझे आगे का भुगतान भी रोक सकता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 01, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें