Rampur By-Election: देश के पांच राज्यों में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Election) की मतगणना जारी है। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) के बाद दूसरे नंबर की चर्चित सीट रामपुर सदर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) है, क्योंकि ये उपचुनाव से पहले आजम खान (Azam Khan) की सीट हुआ करती थी।
सपा की ओर से आजम खान के खास आसिम रजा को चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन 21 राउंड तक बढ़त बनाने वाले आसिम रजा अब पिछड़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी आकाश सक्सेना जीत की ओर की हैं।
21वें राउंड तक आगे रहे आसिम रजा
चुनाव आयोग के मुताबिक रामपुर सदर विधानसभा सीट पर 21 राउंड तक आजम खान के करीबी सपा प्रत्याशी आसिम रजा बढ़त बनाए रहे, लेकिन 22वें राउंड के बाद अचानक बाजी पलट गई। रामपुर सदर विधानसभा सीट पर 24वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने करीब 10,000 से ज्यादा वोटों के साथ बढ़त बना ली है।
इसलिए खाली हुई थी रामपुर सीट
बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान और भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को अलग-अलग मामलों में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। आजम खान को हेट स्पीच मामले में दोषी करार किया गया था, जबकि भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को 2013 के दंगा मामले में दो साल के कारावास की सजा हुई है।