Rampur By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन सीटों पर उपचुनाव (UP By-Election) होने जा रहा है। मैनपुरी, रामपुर और मुजफ्फरनगर में पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं। ऐसे में रामपुर की सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी आसिम रजा रविवार शाम को एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से पहले भी आरोप लगाते हुए बयान सामने आए हैं।
पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। उनके बूथ एजेंटों पर निराधार कार्रवाई की जा रही है। उनके यहां छापेमारी करके गिरफ्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने मांग की है कि यह चुनाव सेना की निगरानी में कराया जाए।
रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं क्योंकि शासन-प्रशासन मिलकर ऐसा कुचक्र रच रहा है कि सपा के समर्थक मतदान न कर सकें। चुनाव आयोग तत्काल सक्रिय हो और ईमानदारी से चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की निष्पक्षता सुनिश्चित करे। pic.twitter.com/7F9iEOOeKn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2022
---विज्ञापन---
अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर की घटना को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं, क्योंकि शासन-प्रशासन मिलकर ऐसा कुचक्र रच रहा है कि सपा के समर्थक मतदान न कर सकें। चुनाव आयोग तत्काल सक्रिय हो और ईमानदारी से चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की निष्पक्षता सुनिश्चित करे।’
शिवपाल यादव ने लगाया था ड्रोन से निगरानी का आरोप
आपको बता दें कि रविवार को प्रसपा के प्रमुख शिवपाल यादव ने भी योगी सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि पुलिस और प्रशासन मिलकर सपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। साथ ही कहा कि हमारे घरों और परिवार पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र की हत्या है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी।