UP By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले उपचुनावों (By-Election) में से रामपुर सदर विधानसभा सीट भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से विधायक रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीट मामले में दोषी करार किए जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया था।
मंगलवार को सपा नेता आजम आजम खान ने ही पार्टी के आसिम रजा को रामपुर सीट उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है। मैनपुरी लोकसभा सीट के बाद रामपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव भी सपा के लिए काफी अहम है।
रामपुर में भाजपा प्रत्याशी पहले भी दे चुके हैं टक्कर
जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आकाश सक्सेना को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान पर चले हेट स्पीच के मुकदमे से पहले आकाश सक्सेना ने भी उनकी शिकायतें की थी। लिहाजा आकाश सक्सेना भी आजम खान के पुराने प्रतिद्वंद्वी है। बता दें कि पिछले महीने 27 अक्टूबर को ही आजम खान को रामपुर कोर्ट की ओर से दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई थी।
आजम खान के करीबी हैं आसिम रजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 45 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि रामपुर विधानसभा सीट पर आजम खान या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। बताते हैं कि वर्ष 1977 में आजम खान ने राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद 12 में से 10 बार इस सीट पर आजम या उनके परिवार के किसी सदस्य का कब्जा रहा है। यह पहली बार है कि उनके किसी करीबी (गैर परिवार सदस्य) को चुनाव में खड़ा किया जा रहा है।