Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। याहं के सेक्टर-94 की एक बहुमंजिला इमारत सुपरनोवा (Supernova) की 43वीं मंजिल से कूदकर दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस ने बताया कि उनके अपनी पत्नी से संबंध सही नहीं चल रहे थे।
और पढ़िए –CM शिवराज बोले-RSS देशभक्तों का संगठन है, कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर कही बड़ी बात
निवेश के लिए फ्लैट देखने गए थे
नोएडा पुलिस के मुताबिक 43 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सेक्टर 94 के सुपरटेक सुपरनोवा में फ्लैट देखने के लिए आए थे। पुलिस को आशंका है कि वह संभावित तौर पर निवेश के लिए फ्लैट लेना चाह रहे थे। बताया गया है कि वह साइट पर एक दलाल से मिले। इसके बाद 43वीं मंजिल पर एक फ्लैट दिखानो को कहा।
फ्लैट दिखाकर दलाल नीचे पहुंचा
जांच में सामने आया है कि मुलाकात के दौरान उनके पास एक कॉल पर था। जबकि दलाल वापस नीचे चला गया। जब तक दलाल ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा, तब तक प्रॉपर्टी डीलर ने 43वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना पर थाना सेक्टर-126 पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
काफी समय से तनाव में थे
नोएडा के एसीपी ने बताया कि उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रॉपर्टी डीलर के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह तनाव में थे, क्योंकि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। एसीपी ने बताया कि घटना के समय वह 43 वीं मंजिल पर अकेले थे। परिवार की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
सुपरनोवा की ऊपरी मंजिलों पर चल रहा है काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 63 मंजिला इमारत एक आवासीय और कॉमर्शियल परियोजना है। इसकी ऊपरी मंजिलों पर अभी काम चल रहा है, जबकि निचली मंजिलों पर 25 परिवार फ्लैटों में रहते हैं। घटना के बाद सुपरटेक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें