---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गई दो मासूमों की जान, 24 बच्चे घायल, जानें क्या है पूरा मामला

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित कांटी देवी जनता विद्यालय के 83 छात्रों और शिक्षकों को लेकर जा रही एक बस प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर सैदाबाद के भेस्की गांव के पास पलट गई। हादसे में दो छात्र अंकित और अनुराग (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से छात्र […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 8, 2024 16:47
Varanasi, UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित कांटी देवी जनता विद्यालय के 83 छात्रों और शिक्षकों को लेकर जा रही एक बस प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर सैदाबाद के भेस्की गांव के पास पलट गई। हादसे में दो छात्र अंकित और अनुराग (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से छात्र और शिक्षक घायल हैं।

बस में सवार थे छात्र, शिक्षक और स्टाफ

प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हादसे में दो छात्रों अंकित और अनुराग की मौत हो गई है। जबकि पांच गंभीर घायल छात्रों का इलाज चल रहा है। बाकी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ सदस्यों को जौनपुर में उनके मूल स्थान पर वापस भेज दिया गया है।

---विज्ञापन---

टूर पर प्रयागराज जा रहे थे बच्चे

पुलिस ने बताया कि बस में आठ शिक्षक, 35 छात्राएं और 40 छात्र सफर कर रहे थे। वे प्रयागराज के आनंद भवन आ रहे थे। यहां के आनंद भवन और जवाहर तारामंडल को देखने के बाद प्रतापगढ़ स्थित मानगढ़ जाने वाले थे। बताया गया है कि बस में कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्र बैठे थे।

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

सुबह बस हंडिया से प्रयागराज की ओर जा रही थी, तभी सैदाबाद के भेस्की गांव के पास एक बाइक सवार संतोष अपने साथी सतीश के साथ सामने आ गया। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ब्रेक लगाया, जिसके कारण बस पलट गई। हंडिया पुलिस ने हादसे के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

इकलौता बेटा था अनुराग

हादसे में मरने वाले दो छात्रों में से एक अनुराग तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसके पिता ऑटो ड्राइवर हैं। अनुराग की बहन अनु भी बस में सफर कर रही थीं। वहीं दूसरा छात्र अंकित घोरहा सुरेरी गांव का रहने वाला था। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और कक्षा 9 में पढ़ता था।

(https://bestsellerpublishing.org/)

First published on: Dec 18, 2022 06:35 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.