UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पुलिस ने एक पॉश सोसाइटी (Cleo County Society) की महिला को नौकरानी के साथ मारपीट और उसे बंधक बनाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-121 की क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाली शेफाली कौल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
वीडियो सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय शेफाली कौल कथित रूप से एक वीडियो में दो दिन पहले अपनी 20 वर्षीय नौकरानी लिफ्ट से बाहर खींचते हुए दिखाई दी थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। पुलिस ने बताया कि मामला सामने आते ही कौल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं फेज- थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
#UPDATE | We received a complaint at Phase 3 PS, in which the complainant said that his daughter was held hostage&physically assaulted by one Shefali Kaul, in whose house her daughter works as domestic help. She has been arrested.FIR registered. Probe on: ADCP, Central Noida, UP pic.twitter.com/NpCfwMRc79
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2022
---विज्ञापन---
पेशे से वकील हैं शेफाली कौल
अधिकारी ने कहा कि शेफाली कौल पेशे से वकील हैं। उन्हें गुरुवार दोपहर स्थानीय कोर्ट में ले जाया गया। अपनी गिरफ्तारी से पहले कौल ने दावा किया था कि उसने नौकरानी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था और न ही उसे उसकी मर्जी के खिलाफ घर में रखा था। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले नौकरानी के पिता के मुताबिक उनकी बेटी का कौल के साथ छह महीने का अनुबंध था, जो 31 अक्टूबर को खत्म हो गया।
मेरी बेटी को बंधक बनाया, मारपीट की- पिता
नौकरानी के पिता ने आरोप लगाया था कि एग्रीमेंट खत्म होने के बाद मेरी बेटी उस जगह को छोड़ना चाहती थी, लेकिन कौल उसे जाने नहीं दे रही थी। आरोप है कि उसने मेरी बेटी को अपने घर में बंधक बनाकर रखा। जहां उसके साथ मारपीट की और गालियां दीं।
पीड़ित पिता ने कहा कि सोसायटी की चौथी मंजिल पर फ्लैट है। सोमवार को बेटी दुपट्टे के सहारे फ्लैट से निकलने की कोशिश की थी। इसके बाद महिला ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया। पिता ने थाना पुलिस से मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।