UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में कोहरे (Dense Fog) के कारण फिर से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के सेक्टर-142 के पास ट्रक ने एक बाइक को रौंद डाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि हादसे के शिकार एक ही परिवार के लोग थे।
एक ही परिवार के थे चारों लोग
जानकारी के मुताबिक भावना, शोभित, कौशल और सोनू ग्रेटर नोएडा में एक मैस (भोजनालय) से काम करते थे। काम खत्म करने के बाद चारों लोग घर लौट रहे थे। सेक्टर-142 में एडवांस बिल्डिंग के पास हादसा हुआ। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि चारों यूपी के फिरोजाबाद में एक ही परिवार से थे। नोएडा के सेक्टर-49 में किराए पर रहते थे।
भावना और शोभित की हो गई मौत
नोएडा अतिरिक्त डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है, ट्रक चालक अन्य वाहनों की तरह निर्माणाधीन अंडरपास के पास तेज रफ्तार में था। इसी दौरान बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कोहरे के कारण यहां दृश्यता काफी कम थी। हादसे में भावना (19) और शोभित (23) की मौत हो गई है। जबकि कौशल और सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भावना कौशल की बहन थीं।
ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया। ट्रक चालक अरुण प्रताप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रक ने पहले सड़क किनारे बैरियर और फिर बाइक को टक्कर मारी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में घायल शोभित के भाई ने बताया कि चारों एक ही जगह काम करते थे। ड्यूटी खत्म होने पर घर लौट रहे थे।
ग्रेटर नोएडा में नौकरी करते थे चारों
उन्होंने बताया कि ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी ने एक कैब बुक करने की कोशिश की थी, लेकिन कैब बुक नहीं हुई। रात ज्यादा होने पर सभी ने धीरे-धीरे बाइक से ही घर जाने का फैसला किया। शोभित और भावना दोनों चचेरे भाई-बहन थे। करीब दो साल पहले काम के लिए नोएडा में रह रहे थे।