---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा पुलिस ने पकड़े दो ‘हाईस्पीड बाइक’ चोर, 8 गाड़ियों की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बुधवार को बाइक चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइकों को बरामद किया तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि ये सभी हाईस्पीड और महंगी बाइकें थीं। पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत करीब […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 7, 2022 19:59

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बुधवार को बाइक चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइकों को बरामद किया तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि ये सभी हाईस्पीड और महंगी बाइकें थीं। पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस को अब गैंग के सरगना समेत दो की तलाश है।

सेक्टर-25 की मार्केट से पकड़े दोनों

नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गाजियाबाद के अंसल टाउन टावर, जनता फ्लैट निवासी अनुराग (18) और विकास (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विकास मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में रह रहा है। दोनों शातिर चोरों को सेक्टर-25 मार्केट से पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ महंगी हाईस्पीड बाइकें बरामद की हैं।

---विज्ञापन---

BMW बाइक भी चोरी की

नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि दोनों शातिरों के पास से एक बीएमडब्ल्यू और दो केटीएम बाइकें भी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है। इनमें से एक बाइक हाल ही में सेक्टर-20 के ई-ब्लाक से चोरी की गई थी। इन तीनों बाइकों के अलावा पल्सर समेत कुल 8 बाइकें मौके पर मिली हैं। पुलिस ने बताया कि विकास और अनुराग गैंग के सदस्य हैं, जबकि सरगना कोई और है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मास्टर चाबी और कई औजार बरामद किए हैं।

सरगना के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह राहुल उर्फ मोनू के लिए काम करते थे। राहुल के खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह चोरी के मामलों में करीब 5 साल तक जेल में भी बंद रहा है। फिलहाल फरार है। उसके अलावा एक चौथा शख्स भी सामने आया है। इसका नाम सलमान बताया जा रहा है। इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 07, 2022 07:44 PM
संबंधित खबरें