UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बुधवार को बाइक चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइकों को बरामद किया तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि ये सभी हाईस्पीड और महंगी बाइकें थीं। पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस को अब गैंग के सरगना समेत दो की तलाश है।
सेक्टर-25 की मार्केट से पकड़े दोनों
नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गाजियाबाद के अंसल टाउन टावर, जनता फ्लैट निवासी अनुराग (18) और विकास (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विकास मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में रह रहा है। दोनों शातिर चोरों को सेक्टर-25 मार्केट से पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ महंगी हाईस्पीड बाइकें बरामद की हैं।
थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा हाई स्पीड मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिल (हाई स्पीड), 02 मास्टर चाबी व चोरी करने के औजार बरामद ! pic.twitter.com/cUA6XIzU3v
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 7, 2022
---विज्ञापन---
BMW बाइक भी चोरी की
नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि दोनों शातिरों के पास से एक बीएमडब्ल्यू और दो केटीएम बाइकें भी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है। इनमें से एक बाइक हाल ही में सेक्टर-20 के ई-ब्लाक से चोरी की गई थी। इन तीनों बाइकों के अलावा पल्सर समेत कुल 8 बाइकें मौके पर मिली हैं। पुलिस ने बताया कि विकास और अनुराग गैंग के सदस्य हैं, जबकि सरगना कोई और है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मास्टर चाबी और कई औजार बरामद किए हैं।
सरगना के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह राहुल उर्फ मोनू के लिए काम करते थे। राहुल के खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह चोरी के मामलों में करीब 5 साल तक जेल में भी बंद रहा है। फिलहाल फरार है। उसके अलावा एक चौथा शख्स भी सामने आया है। इसका नाम सलमान बताया जा रहा है। इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।