New Year 2023: नए साल (New Year 2023) की शुरुआत हर कोई अच्छी करना चाहते हैं। कोई पहाड़ों पर घूमने जाता है तो कोई होटल या रेस्टोरेंट में पार्टी करता है, लेकिन युवाओं समेत सभी वर्गों में एक नए ट्रेंड की शुरुआत हो रही है। ट्रेंड है, नए साल की शुरुआत मंदिर में अपने आराध्य के दर्शनों के साथ हो। इसी के मद्देनजर, मथुरा, वृंदावन, वाराणसी और अयोध्या समेत सभी धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
मथुरा-वृंदावन में पहुंची 10 लाख की भीड़
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक मथुरा और वृंदावन में करीब 10 लाख लोगों के मौजूद रहने का अनुमान है। यह सिलसिला जारी है। इस दौरान वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भारी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही वृंदावन में प्रवेश को लेकर भी पुलिस ने बड़ी योजना बनाई। बाहर से आने वाले सभी वाहनों को बाहरी पार्किंग में खड़ा कराया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ganga Arti being held at Varanasi's Assi Ghat in the early morning hours of the New Year 2023 pic.twitter.com/BeyM8G6PEM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2023
---विज्ञापन---
अस्सी घाट पर हुई विशेष गंगा आरती
इसके अलावा वाराणसी में भी नए साल की पहली सुबह अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। गंगा आरती को देखने के लिए श्रद्धालु नावों में सवार होकर गंगा की लहरों के बीच पहुंचे। वहीं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन करने के लिए लोगों की कतारें लगी हुई देखी गई हैं। वाराणसी में भी लाखों की संख्या में लोगों के पहचने के अनुमान जताया गया है।
Uttar Pradesh | Devotees gather in large numbers on the ghats of Varanasi for evening prayers ahead of #NewYear pic.twitter.com/10luEKQfeD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2022
आगरा के सभी होटल फुल
आगरा में ताजमहल होने के कारण यहां भी करीब लाखों लोगों के पहुंचने की खबरें सामने आई हैं। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि आगरा के सभी होटल 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के पहले से ही बुक हो चुके हैं। बताया गया है कि कोरोना काल के बाद यह पहली बार आगरा के पर्यटन कारोबार को अच्छी कमाई की उम्मीद है।