उत्तर प्रदेश में शराब ठेकेदार एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री का ऑफर लोगों को दे रहे हैं। इसके चलते आजकर उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग बॉक्स के बॉक्स खरीदकर ले जा रहे हैं, क्योंकि ऐसा ऑफर शायद फिर न मिले। बीती शाम दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसे ही शराब की की दुकानों पर भारी भीड़ दिखी, जिसके चलते पुलिस जवानों को शराब की दुकानों के बाहर तैनात कर दिया गया, लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर शराब ठेकेदार लोगों को यह ऑफर क्यों दे रहे हैं? यह सवाल कई लोगों में मन में है और पुलिस भी इसकी वजह जानना चाहती है।
यह भी पढ़ें:प्लेन क्रैश से कैसे बची 3 लोगों की जान? पढ़ें विमान हादसे की आपबीती
इस वजह से ऑफर दे रहे दुकानदार
इसलिए जब सवाल का जवाब तलाश गया तो पता चला कि शराब ठेकेदार सरकार की नई शराब नीति के कारण ऑफर दे रहे हैं। नई शराब नीति एक अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी। पिछले दिनों ई-लॉटरी सिस्टम से शराब के ठेकों का आवंटन हुआ, लेकिन शराब की बहुत पुरानी दुकानों के ठेकेदारों को इस बार दुकानें नहीं मिली। नए ठेकेदारों को मौका दिया गया। नई नीति एक अप्रैल से लागू होगी, इसलिए पुराने शराब ठेकेदारों को 31 मार्च 2025 की रात 12 बजे तक पुराना स्टॉक खत्म करना है।
यह भी पढ़ें:फिल्म देख ‘मुस्कान’ बनी हसीन दिलरुबा, ‘विक्रांत मैसी’ की जगह चुना विलेन
क्या बोले शराब एसोसिएशन के अधिकारी?
अगर वे स्टॉक खत्म नहीं करते तो बचा हुआ स्टॉक सरकार अपने सरकारी खाते में जमा नहीं करेगी, इससे उनका आर्थिक नुकसान हो जाएगा। इसलिए शराब ठेकेदार शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। हालांकि शराब ठेकेदारों ने नई सरकारी नीति के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है, लेकिन इसका फैसला आने में समय है, इसलिए दुकानदार स्टॉक खत्म करने में लगे हैं। अगर स्टॉक खत्म नहीं किया गया तो जिन्हें ठेकेदारी नहीं मिली, वे नुकसान झेलेंगे।