Mirzapur Train Accident: बिलासपुर में बीते दिन एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई. इसकी अभी खबर ठंडी भी नहीं हुई थी कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा हादसा और हो गया. ये हादसा मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जहां पर कालका मेल की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है.
हादसे के तुरंत बाद SDRF और NDRF की टीमें पहुंच गईं. हादसे वाली जगह पर राहत बचाव का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसे यात्रियों के गलत दिशा में उतरने के कारण हुआ है. इस हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: यूपी के मिर्जापुर में बड़ा ट्रेन हादसा, कालका मेल की चपेट में आने से 6 यात्रियों की मौत
गलत दिशा में उतर रहे थे यात्री
चुनार रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन से उतर रहे थे, तभी वे कालका मेल की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म पर उतरने के बजाय दूसरी साइड से उतर रहे थे. तभी 3 नंबर प्लेटफॉर्म से आ रही कालका मेल की चपेट में आ गए. मौके पर राहत बचाव के लिए NDRF और SDRF की टीमें पहुंच गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहत के काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी घायलों को बेहतर उपचार देने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह 9:30 बजे के करीब हुआ है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, 20 घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, मालगाड़ी पर चढ़ी थी पैसेंजर मेमो










