मथुरा से मातुल शर्मा की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चोर को पकड़ने के लिए गई पुलिस (Mathura Police) को अपनी जान बचाने के ही लाले पड़ गए। आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस के साथ हाथापाई करने के बाद पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस को मिली थी बाइक चोर की सूचना
घटना मथुरा के राया थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले साकिर की करीब चार माह पहले बाइक चोरी हुई थी। पीड़ित ने थाना पुलिस में मामले की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि राया थाना क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला निवासी मुन्ना ने बाइक चोरी की थी। जो उसके यहां खड़ी हुई है। इस पर पुलिस दबिश देने के लिए पहुंची।
UP | Stones pelted at a police team that went to arrest a motorcycle thief in Mathura
Police team went to arrest the accused Munna & his family members pelted stones. He has been arrested & we've registered a case for obstructing government work: SP (Rural) Trigun Vishen (11.01) pic.twitter.com/TgF24ibPf4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
मौके पर जमा हो गए आरोपी के परिवार वाले
आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी के परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आरोपी के पक्ष में काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। भीड़ का रौद्र रूप देख पुलिस के भी पांव उड़ गए। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें सिपाही ताहिर को चोटें आई हैं।
विरोध के बाद भी आरोपी दबोचा, बाकी पर मुकदमा
पुलिस पर पथराव की सूचना के बाद भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचा। मथुरा के एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी मुन्ना को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें