---विज्ञापन---

Rajasthan News : बाड़मेर पहुंचे बैरवा ने की सचिन को सीएम बनाने की मांग, बोले- गहलोत से कोई नाराजगी नहीं

Rajasthan News : बाड़मेर दौरे पर पहुंचे एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में जल्द बड़ा फैसला होने वाला है। फैसला बजट सत्र से पहले होगा या बाद यह आलाकमान को तय करना […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 12, 2023 14:45
Share :
Khiladi Lal Bairwa

Rajasthan News : बाड़मेर दौरे पर पहुंचे एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में जल्द बड़ा फैसला होने वाला है। फैसला बजट सत्र से पहले होगा या बाद यह आलाकमान को तय करना है।

और पढ़िए –Rajasthan News : प्रदेश में सात नए जिले और तीन संभाग बनाने की तैयारी, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

अब फैसले की घड़ी

बैरवा ने कहा कि गहलोत सरकार में मुझे सजा दी जा रही है। मेरे काम भी हो रहे हैं, सरकार काम भी कर रही है। यह हमारी अंदर की बाते हैं। कोई ऐसा इश्यू नहीं है, जो बोला जाए। पायलट को सीएम बनाने के सवाल पर बैरवा बोले, यह तो बहुत पुरानी बात हो गई है। अब इन चीजों का कोई मतलब नहीं रहा है। यह सबने बोल दिया, सबने सुन लिया, यात्रा आ गई, प्रियंका जी, सोनिया जी, राहुल जी सब राजस्थान का दौरा कर चुके हैं। वन-टू-वन लोगों से बात की है। आलाकमान ने सब कुछ देख लिया है। अब तो फैसले की घड़ी है।

पायलट को सीएम बनाने की बात पुरानी

आयोग अध्यक्ष ने कहा, मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। सीएम अशोक गहलोत के साथ में 35 साल तक राजनीति की है। यह नाराजगी नहीं होती है। आपसी बातें होती हैं। मैंने कहा, सचिन पायलट को सीएम बनाने की बात पुरानी हो गई है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत के लिए हमने कुछ भी गलत नहीं बोला है। राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। फैसले की गुंजाइश रहती है।

और पढ़िए –Joshimath Sinking: जोशीमठ में आफत लेकर आई बारिश, रिलीफ कैंपस पहुंचे सीएम धामी तो रो पड़े लोग

अधिकारियों को दिए निर्देश

खिलाड़ी लाल बैरवा बाड़मेर सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर रहे थे। उसके बाद जिला कांफ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर और एसपी सहित जिले भर के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मई महीने में अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग का भी फीडबैक लिया गया। बैरवा ने अधिकारियों को एससी-एसटी मामलों में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।

इन बयानों के मायने जानिए

पायलट कैंप के विधायकों द्वारा इस प्रकार के बयान जान-बूझकर दिए जाते हैं ताकि माहौल बनाया जा सके। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनो खेमों के विधायकों, मंत्रियों को सियासी बयानबाजी न करने को कहा था। लेकिन अब चुनाव नजदीक है। एक तरफ पायलट संगठन की बैठकों से किनारा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके विधायक इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है। ताकि पायलट को सीएम बनाने की बात आलाकमान के कानों में गूंजती रहे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 12, 2023 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें