---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कड़ाके की ठंड में लोगों को बचाने के श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की पहल, शेल्टर होम में 200 बेड के साथ की ये खास व्यवस्था

UP News: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। रात के अलावा दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज  की जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मथुरा (Mathura) स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Krishna Janmabhoomi Trust) ने श्रद्धालुओं और बेघरों को मुफ्त आश्रय (Shelter Homes) और भोजन […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Jan 6, 2023 16:14

UP News: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। रात के अलावा दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज  की जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मथुरा (Mathura) स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Krishna Janmabhoomi Trust) ने श्रद्धालुओं और बेघरों को मुफ्त आश्रय (Shelter Homes) और भोजन देने का फैसला किया है।

200 बेड की व्यवस्था, खाना भी मुफ्त

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट ने उन भक्तों और मेहमानों को आश्रय दे रहे हैं, जिन्हें परिसर के पास आवास नहीं मिल पा रहा है। हमने आश्रय गृह में बिस्तरों की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 करने की भी तैयारी की है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग की ये है चेतावनी

उन्होंने यह भी कहा कि भक्तों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि हम नहीं चाहते कि लोग इस खराब मौसम के बीच खुले में सोएं। हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आश्रय देना है। बता दें कि पूरे उत्तर भारत में शीत लहरों के साथ घना कोहरा देखा जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका है।

इन राज्यों में रहेगा ठंड का प्रकोप

एएनआई ने आईएमडी के हवाले के बताया कि पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में लगातार हल्की हवाओं और उच्च नमी के कारण रात या सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

First published on: Jan 06, 2023 04:14 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.