Mainpuri By-Election: कानपुर (प्रांजुल मिश्र)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में प्रचार के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां कम होने के बाद दोनों ने मंच साझा किया। अब सपा के एक अनोखे समर्थक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। समर्थक अपनी पीठ पर ‘आई लव यू डिंपल भाभी, मैनपुरी जीतेंगी’ लिख कर 700 किमी की यात्रा पर निकला है।
मैनपुरी उपचुनाव में सपा की प्रत्याशी हैं डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 10 अक्टूबर को निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया। उन्हें जिताने के लिए दूरियां मिटाते हुए चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के एक होने के बाद समर्थन जुटाना शुरू कर दिया दिया है। पार्टी में वरिष्ठ पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रिय हो चुका है।
साइकिल चलाकर कुशीनगर से मैनपुरी के लिए निकला
शिवपाल सिंह समेत परिवार के लगभग सभी लोग चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्त्ता ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। अपनी पीठ पर ‘आई लव यू डिंपल भाभी, मैनपुरी जीतेंगे’ लिखकर प्रचार में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के इस समर्थक का नाम कन्हैया निषाद है। वह कुशीनगर जिले से मैनपुरी तक का सफर साइकिल से तय कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक संकल्प भी लिया है।
दो दिन बाद पहुंचेंगे मैनपुरी
कन्हैया निषाद ने बताया कि जब तक सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बनती है, तब तक वह लगातार साइकिल से यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि वह कुशीनगर से मैनपुरी के लिए साइकिल से ही जा रहा हैं, क्योंकि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव प्रत्याशी हैं। उनके समर्थन में वह 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से कर रहे हैं।
14 नवंबर को कुशीनगर से निकले थे
बता दें कि कुशीनगर के रहने वाले कन्हैया निषाद बीते 14 नवंबर को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन के लिए साइकिल से निकले हैं। इस दौरान वो कई जनपदों से होते हुए कानपुर देहात पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि वे अगले 2 दिन में मैनपुरी पहुंच जाएंगे। वहां वे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे।