Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तीन सीटों (मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा) पर उपचुनाव (UP By-Election) जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी तीखे तेवर में है। प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन समेत एजेंसियों पर लगातार आरोप लगा रही है। सोमवार को मैनपुरी में गुजरात को लेकर अखिलेश यादव ने अपने विचार रखे तो रामपुर में सपा नेता आजम खान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
I hope BJP will have a massive defeat in Gujarat… I believe SP will get a good number of votes in Mainpuri byelections, people will vote for us… BJP must allow the central agencies (Election Commission) to operate freely, BJP is misusing them: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/CMvyTF09j5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 5, 2022
मैनपुरी में भारी मतों से जीतेगी सपाः अखिलेश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गुजरात में भाजपा की बड़ी हार होगी। इसके अलावा मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे। लोग हमें वोट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्रीय एजेंसियों (चुनाव आयोग) को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इनका दुरुपयोग कर रही है।
#MainpuriByElection | Administrative pressure so far, our workers were attacked. I alerted them last night to not get caught by Police, reach booths at 7 am & facilitate voting. People loved Netaji (Mulayam Yadav). They'll make Dimple win by huge margin: Shivpal Singh Yadav, PSPL pic.twitter.com/bixfv0jeBk
— ANI (@ANI) December 5, 2022
कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहा है प्रशासनः शिवपाल
पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब तक प्रशासनिक दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए। शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने उन्हें कल रात तक कार्यकर्ताओं से सतर्क किया था। कहा था कि वे पुलिस की पकड़ में न आएं। सुबह 7 बजे बूथों पर पहुंचें और मतदान में सुविधा दें। उन्होंने कहा कि लोग नेताजी (मुलायम यादव) को प्यार करते थे। वे डिंपल को बड़े अंतर से जिताएंगे।
"पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही है कि वोट डालने मत निकलना"
◆ सपा नेता आजम ख़ान #MainpuriByElection pic.twitter.com/H45TuFIFVw
— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2022
पुलिस मोहल्लों में जाकर लोगों को धमका रही हैः आजम
रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पुलिस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोहल्लों में जाकर पुलिस कह रही है कि वोट डालने मत जाना। तारामंडल के पीछे एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोग अपने घरों में ताले डालकर पलायन कर गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हर जगह कह रही है कि वोट डालने मत जाना।