---विज्ञापन---

लखनऊ की गल्ला मंडी में देर रात लगी भीषण आग, पलभर में राख हो गई दुकानें, अधिकारियों ने दिया ये बयान

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार देर रात नवीन मंडी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 25 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभागों की ओर से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 15, 2024 19:42
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार देर रात नवीन मंडी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 25 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभागों की ओर से मंडी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

लकड़ियों और प्लास्टिक की दुकानें खाक

घटना देर रात की है। लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में किन्हीं कारणों से अचानक आग लग गई। बताया गया है कि मंडी में मंडी में उस वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मंडी में लकड़ी और प्लास्टिक की अस्थाई दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में आग लग गई। आग लगते ही मंडी में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई।

---विज्ञापन---

आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

नवीन मंडी में आग लगने की सूचना मिलने पर कई थानों का फोर्स और फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गए। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही आग लगने के कारण हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।

स्टार पेपर मिल में लगी भी भीषण आग

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नवंबर की शुरुआत में ही स्टार पेपर मिल में भीषण अग्निकांड हुआ था। इसमें दो मजदूर जिंदा जले थे, जबकि तीन लोग लापता हो गए थे। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दो किमी दूर से इन्हें देखा जा सकता था। पूरे जिले से मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने करीब आठ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इसके बाद मिल को सील कर दिया गया है।

(Valium)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 27, 2022 11:37 AM
संबंधित खबरें