Covid-19 Return: चीन (China) में कोरोना की वापसी के बाद देश-दुनिया में फिर से हाहाकार मचने लगा है। नए वैरिएंट BF.7 (Covid Variant BF.7) के चीन में रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में गुजरात के बड़ोदरा में भी इस नए वैरिएंट के संक्रमित मिले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए टीम 9 के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। उन्होंने हर पॉजिटिव मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का भी निर्देश दिया।
Agra, Uttar Pradesh | Covid tests are being conducted among tourists visiting the Taj Mahal. pic.twitter.com/GTyvut8U5t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2022
---विज्ञापन---
साथ ही उन्हें COVID जांच और एहतियाती खुराक अबियान की गति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की कोविड जांच कराई गई। बता दें कि ताजमहल होने के कारण आगरा में भारी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
UP CM held a meeting with Team-9 officials over #COVID1 today
He told officials to create awareness about mask usage in crowded&public spaces. He instructed them to conduct genome sequencing of every positive case. Also told them to increase pace of COVID testing&precaution dose pic.twitter.com/SwKaKVUz3Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2022
उत्तराखंड के सीएम ने बनाया प्लान
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी कोविड-19 को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हम एहतियाती उपाय करने के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोविडरोधी टीके की बूस्टर खुराक लें। स्वास्थ्य विभाग के लोग इस पर काम कर रहे हैं।
Uttarakhand | We are focusing on taking precautionary measures as well as raising awareness pertaining to Covid-19. People are requested to take a booster dose of the anti-covid vaccine. People from the health dept are working on it: CM PS Dhami pic.twitter.com/xuTglq6bkC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2022
डिप्टी सीएम ने सभी सीएमओ को दिए थे ये निर्देश
आपके बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों और चिकित्सा कॉलेजों को निर्देशित किया था। उन्होंने कहा था कि विदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करें। उन्होंने 12 से 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखें। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाओं की समुचित व्यवस्था करें।
Edited By