UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सपा सोशल मीडिया सदस्य मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से भी भाजपा नेता डॉ ऋचा राजपूत (Dr. Richa Rajpoot) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में भी जुट गई है।
और पढ़िए –MP News: भोपाल में करणी सेना की हुंकार, आर्थिक आधार पर आरक्षण समेत की यह बड़ी मांगें
FIR registered against UP BJP Youth Wing's Dr Richa Rajpoot, on a complaint by UP SP S Naresh Uttam Patel, for allegedly using derogatory language against SP MP Dimple Yadav in a tweet from her verified account. FIR registered against sections of IPC and IT (Amendment) Act, 2008.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
---विज्ञापन---
सपा नेता नरेश उत्तम ने दी तहरीर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी भाजपा यूथ विंग की नेता डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने शिकायत की है। उनका आरोप है कि सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ उनके आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धाराओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
कुल चार मुकदमे दर्ज किए किए गए हैंः सीपी लखनऊ
वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी श्रीडकर ने बताया कि 4 एफआईआर दर्ज की गई है। 2 में आरोपियों के नाम शामिल हैं, जबकि 2 ट्विटर हैंडल के खिलाफ हैं। इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी। आज (ऋचा राजपूत के खिलाफ) दर्ज किए गए मामले में भी कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
Don't expect justice from BJP Govt. Police & admin are with those who do injustice & lie. Those who speaks truth will be punished. This isn't just about one day, BJP makes its people use derogatory language deliberately so that others respond:SP chief on arrest of SP's MJ Agarwal pic.twitter.com/4O3MPjQT8U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
सभी आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नर ने बताया कि सपा नेता ने डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले सभी मामलों में कार्रवाई करना सरकार की प्राथमिकता है। सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
और पढ़िए –धनबाद: बाइक की डिक्की में बम लेकर घूम रहा था शख्स, धमके से दहला इलाका, पांच से ज्यादा जख्मी
Uttar Pradesh | We received several complaints regarding offensive tweets against many BJP spokespersons & journalists. These tweets included offensive language against their families too: SB Shriadkar, CP Lucknow pic.twitter.com/RCvCf2VSsQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
अखिलेश यादव ने दिया ये बयान
वहीं सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से इंसाफ की उम्मीद न करें। पुलिस और प्रशासन अन्याय और झूठ बोलने वालों के साथ है। सच बोलने वालों को सजा मिलेगी। यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, भाजपा अपने लोगों से जानबूझकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करवाती है ताकि दूसरे जवाब दें।
और पढ़िए –सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला बोले- अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना की स्थिति बेहतर
मुझे पुलिस मुख्यालय में कोई नहीं मिला
उन्होंने कहा कि पुलिस से लेकर प्रशासन तक हर कोई भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है। उनका कानून, नियम और न्याय से कोई संबंध नहीं है। बताया कि जब मैं पुलिस मुख्यालय पहुंचा तो मुझे कोई दिखाई नहीं दिया, परिसर खाली था। अगर वहां लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है तो सोचिए यूपी में किसकी सुनी जा रही है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हमने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी। उनके खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। हमने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
These things were coming up from time to time, it was going on since November. Only after a thorough investigation did Lucknow Police take action in this regard: Prashant Kumar, ADG Law & Order, Uttar Pradesh on the arrest of SP media cell leader Manish Jagan Agarwal pic.twitter.com/h22jv4urVg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया पूरा प्रकरण
इस पूरे मामले मे प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ये मामला काफी समय से चल रहा है। नवंबर में यह मामला सामने आया था। पूरी जांच के बाद ही लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव ने अधिकारियों की मौजूदगी में चाय भी पी। सभी उसके साथ अच्छा व्यवहार करते थे। तमाम वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे। उनकी पूरी बात सुनी गई है और उन्हें सब कुछ समझाया गया। वह संतुष्ट होकर गए हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By