---विज्ञापन---

लखनऊ हवाईअड्डे पर पकड़ा इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर, बरामद सोने की कीमत जान चौंक जाएंगे

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर (International Gold Smuggler) को गिरफ्तार किया है। आरोपी लखनऊ से लिए हवाई यात्रा पर था। यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सूचना […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 12, 2022 16:05
Share :
Sovereign Gold

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर (International Gold Smuggler) को गिरफ्तार किया है। आरोपी लखनऊ से लिए हवाई यात्रा पर था। यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सूचना पर हवाईअड्डे पहुंचे अधिकारी 

डीआरआई की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी दिलीप लाल शर्मा उर्फ मानव गोविंद (40) के रूप में हुई है। उसे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस को यह भी जानकारी भी मिली है कि वह सोने की तस्करी के लिए 6 अलग-अलग पहचानों का इस्तेमाल करता था।

---विज्ञापन---

46 लाख रुपये का है तस्करी का सोना

डीआरआई की टीम ने उसके पास से 46 लाख रुपये कीमत का 862 ग्राम सोना बरामद किया। आरोपी को गोमतीनगर पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मानव शर्मा मूलरूप से महाराष्ट्र के उल्हासनगर का रहने वाला है और एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा था।

अधिकारियों ने बताया कि उसे एक विदेशी सोना ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जो म्यांमार से इंफाल के रास्ते और फिर गिरोह के एक सदस्य द्वारा गुवाहाटी ले जाया गया था। जहां से वह दिल्ली पहुंचाना था, लेकिन अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के तुरंत बाद उसे डीआरआई ने रोक लिया।

---विज्ञापन---

कमीशन पर कर रहा काम

पुलिस ने बताया कि उसे इस काम के लिए कमीशन दिया गया था। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों की जांच की जा रही है। मानव शर्मा पहले भी छह-सात बार सोने की तस्करी कर चुका है। आरोप है कि वह अपनी पहचान के तौर पर अलग-अलग नामों का इस्तेमाल करता था।

बता दें कि कुछ समय पहले भी लकनऊ के हवाई अड्डे पर रखे एक कूड़े दान से लाखों रुपये का सोना पकड़ा गया था। जानकारी पर हवाईअड्डा प्रशासन और पुलिस ने उसे कब्जे में लिया था। हालांकि जानकारी के मुताबिक अभी तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 12, 2022 04:05 PM
संबंधित खबरें