---विज्ञापन---

लखनऊ में यजदान बिल्डिंग को ध्वस्त करते समय बड़ा हादसा; मलबे में दबी कई कारें, LDA ने दिया ये आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सरकारी आदेश पर यजदान बिल्डिंग को गिराया जा रहा था, तभी अचानक काफी मलबा सड़क पर आ गिरा। बताया गया है कि मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हादसे […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 17, 2022 20:08
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सरकारी आदेश पर यजदान बिल्डिंग को गिराया जा रहा था, तभी अचानक काफी मलबा सड़क पर आ गिरा। बताया गया है कि मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलबे में दो मजदूर दब गए हैं।

लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में है बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में हुआ। यहां सरकारी आदेश पर यजदान बिल्डिंग को शनिवार को गिराया जा रहा था। लखनऊ विकास प्राधिकरण और ठेकेदार मिलकर इस काम में लगे थे। बताया गया है कि तभी बिल्डिंग का काफी मलबा एक साथ गिरा, जिसमें पास में खड़ी गाड़ियां दब गईं। सूचना पर लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

---विज्ञापन---

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने दिया ये आदेश

आरोप है कि घटना के बाद काम में लगे ठेकेदार मौके से भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिल्डिंग के मलबे में दो मजदूर भी दब गए। हालांकि अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। उपाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये है यजदान बिल्डिंग का मामला

बता दें कि लखनऊ प्रशासन की ओर से यजदान बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। इसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के आवंटियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दायर करके ध्वस्तीकरण पर रोक की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 17, 2022 05:13 PM
संबंधित खबरें