UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पहले से जेल में बंद विधायक के खिलाफ कानपुर पुलिस ने 3 और मामले दर्ज किए हैं। कानपुर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं।
इन लोगों पर लगा गैंगस्टर, सरगनाह इरफान सोलंकी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कानपुर के ज्वाइंट सीपी एपी तिवारी ने बताया कि कानपुर के जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी (सपा विधायक), उनके भाई रिजवान सोलंकी, इस्राइल आटे वाला, शौकत पहलवान और मोहम्मद शरीफ के खिलाफ संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गैंग का सरगना इरफान सोलंकी को बनाया गया है।
और पढ़िए –7 जन्मों की कसम खाकर लिए 7 फेरे, लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने किया ऐसा, पति का मिला कंकाल
Kanpur, UP | Case registered against Irfan Solanki (SP MLA), brother Rizwan Solanki, Israel Ate Wala, Shaukat Pahalwan & Mohammad Sharif in Jajmau PS under Gangster Act for committing crimes by forming an organized gang. Irfan Solanki was the leader of the gang: AP Tiwari, Jt CP pic.twitter.com/yQk0NJy5E5
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2022
और पढ़िए – गाजियाबाद लूटकांडः दोस्ती में आई दरार तो साथी के साथ ही कर दी वारदात, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
इसलिए दो मुकदमे और दर्ज
कानपुर के ज्वाइंट सीपी ने बताया कि इसके अलावा जमीन हड़पने का दूसरा मामला भी जाजमऊ थाने में दर्ज है। जबकि तीसरा मामला ग्वालटोली थाने में पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और उनके आधिकारिक कार्य में बाधा डालने को लेकर दर्ज किया गया था। इस मामले में इरफान सोलंकी के अन्य साथी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कानपुर से महाराजगंज जेल किया शिफ्ट
बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। जेल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद उसी दिन इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराज जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By