UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज जिले में खाई में बस गिरने से तीन लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कानपुर (Kanpur) में एक और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और डीसीएम की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कोहरे के कारण ट्रक में घुसी स्लीपर बस
जानकारी के मुताबिक हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुआ। बताया गया है कि एक निजी स्लीपर बस और एक्सप्रेसवे पर खड़े आलू से लदे डीसीएम ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
राजकोट से लखीमपुर खीरी जा रही थी बस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस गुजरात के राजकोट से यूपी के लखीमपुर खीरी की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है।
कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी, जिसके कारण औरास टोल प्लाजा के पास माइलस्टोन 268 पर हादसा हो गया।
तीन पुरुष और एक महिला की मौत
हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की जान गई है। हादसे में घायल हुए 10 लोगों में से नौ लोगों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य को उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।