(असद खान, झांसी)
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब पुलिस नाच-गाने के बीच में पहुंच गई। दरअसल, नैनागढ़ के खेरा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पुलिसवाले वहां पहुंचते हैं। वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिसवालों की हाथापाई हो जाती है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस DJ को बंद करवाने के लिए वहां पहुंची थी। अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें लोगों के साथ पुलिस की झड़प होती हुए देखी जा सकती है।
लोगों ने पुलिस को घेरा
नैनागढ़ के खेरा मोहल्ले ऋतिक बग्गन के घर शुक्रवार देर रात संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने पहली बार समझाकर डीजे बंद कराया, मगर कुछ ही देर में फिर डीजे शुरू कर दिया गया। रात 2:15 बजे दोबारा पुलिस पहुंची, तो नशे में धुत्त लोगों ने बदतमीजी की। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया, उनसे बॉडी वार्न कैमरे और मोबाइल भी छीन लिए गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत प्रेमनगर थाने को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद भारी फोर्स वहां पहुंची। दूल्हा समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही शनिवार दोपहर सभी का चालान भी कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: प्यार… शादी… और अंत, सरकारी नौकरी लगते ही बदले पत्नी के तेवर, पति का ‘आखिरी’ वीडियो में छलका दर्द
शादी के प्रोग्राम में नाच-गाना होना लाजमी है, लेकिन इसी प्रोग्राम में अगर पुलिस के साथ झड़प हो जाए, तो पूरा माहौल बदल जाता है। झांसी से एक ऐसा वीडियो सामने आई है, जिसमें पुलिस वालों के साथ शादी में झड़प होते दिख रही है। झांसी से असद खान की रिपोर्ट… pic.twitter.com/8UlVu3Rhx6
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 20, 2025
झड़प का वीडियो आया सामने
यह पूरा मामला CCTV में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिसवालों से बहस कर रहे हैं। इतने में बात बढ़ जाती है, जिसको देखते हुए बाकी के लोग भी पहुंच जाते हैं। वीडियो में कुछ औरतें भी आती दिख रही हैं। CCTV में घटना का समय 19 अप्रैल तड़के 2:36 का दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: अस्पताल में शव के साथ शर्मनाक हरकत! वार्ड बॉय ने चुराए कुंडल, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा