UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इकोटेक थाना क्षेत्र स्थित कासना इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग को बुझाने में करीब फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को करीब 10 घंटे लगे।
देर रात अचानक लगी आग
नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग को आग लगने की सूचना रात करीब 12.30 बजे मिली। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के कासना में दो मंजिला पॉलीकार्बोनेट बायप्रोडक्ट फैक्ट्री में आग लगी थी। शुरुआत में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही थी।
फिर और 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
इसके बाद मौके पर हड़ंकप मच गया। फायर ब्रिगेड की 10 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कारखाने के अंदर प्लास्टिक का काफी सामान रखा था। इसके कारण कुछ ही समय में आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचीं करीब 15 गाड़ियों ने 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
40 कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे
घटना के समय लगभग 40 लोग कारखाने के अंदर थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि बताया कि वे भूतल पर एक बिजली के पैनल में कुछ काम कर रहे थे, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। सीएफओ ने बताया कि कुछ ही समय आग भूतल से दूसरी मंजिल तक फैल गई।
लखनऊ में गल्ला मंडी की दुकानें जलकर राख
बता दें कि शनिवार रात को ही लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में किन्हीं कारणों से अचानक आग लग गई। बताया गया है कि मंडी में मंडी में उस वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मंडी में लकड़ी और प्लास्टिक की अस्थाई दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में आग लग गई। आग लगते ही मंडी में अफरातफरी मच गई।