Lucknow: अभी तक आपने लुटेरी दुल्हनों के मामले ही सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लुटेरे मंगेतर का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Sites) पर शादी तय होने के बाद कथित युवक से युवती से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
मैट्रिमोनियल साइट पर मिले थे लड़का और लड़की
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के आलमबाग इलाके का है। यहां शादी तय करने के लिए मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मिले एक शख्स ने एक महिला से तीन लाख रुपये ठग लिए। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2021 में अरेंज मैरिज वेबसाइट के जरिए उसकी मुलाकात वाराणसी के नंद लाल यादव नाम के एक शख्स से हुई थी।
काफी दिनों से फोन पर बात कर रहे थे दोनों
इसके बाद नंदलाल और युवती की फोन पर बातचीत शुरू हो गई। नंदलाल ने कुछ समय बाद युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की के परिवार वालों ने भी स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता के संपर्क में रहकर उसका विश्वास जीत लिया और पैसे की मांग की। कहा कि उसके दोस्त को किसी जरूरी काम के लिए चाहिए था।
बैंक खाते में ट्रांसफर कराई रकम
महिला ने आरोपी द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर होने पर आरोपी लापता हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि उसने फोन कॉल अटेंड करना बंद कर दिया। तब युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है।
युवती को शक, किसी गिरोह का सदस्य है आरोपी
युवती ने पुलिस को बताया कि ऐसा लगता है आरोपी बदमाशों के किसी गिरोह का सदस्य है। जो शादी तय करने वाली वेबसाइटों पर लड़कियों को फंसाता है और उन्हें ठगता है। आलमबाग थाना प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।