Uttar Pradesh Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद के रहीसपुर गांव में 28 वर्षीय सुरविंदर किसान ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा में सक्रिय हैं। उनकी शादी 2 मार्च को प्रिया चौधरी से होने जा रही है। दुल्हा सुखविंदर ने बताया कि हमारी शादी का मकसद समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमने यह पहल की है। आजकल पैसे की चमक में बड़े-बड़े रिश्ते टूट रहे हैं और शादी चल नहीं पा रही हैं। सबके अपने-अपने रोल मॉडल होते हैं। मैं भी अपने दादा जी को मानता हूं और उन्होंने भी बिना दान-दहेज के सिंपल शादी की थी। हमारी दादी भी बैलगाड़ी में आई थीं, उन्हीं से मुझे यह प्रेरणा मिली है। पूर्वजों की परंपरा को मैं आगे बढ़ा रहा हूं।
10 विशेष संकल्प लिए
इस अवसर पर उन्होंने 10 विशेष संकल्प लिए हैं, जिनमें गौ सेवा भंडारा, स्लम स्कूल का उद्घाटन, रक्तदान शिविर, गांव गोद लेना, डिजिटल शिक्षा के लिए 51 ई-लाइब्रेरी की स्थापना, सिलाई स्कूल खोलना, नशा मुक्त समाज अभियान, वृद्ध तीर्थ यात्रा योजना, सर्वधर्म आशीर्वाद समारोह और जीरो वेस्ट विवाह शामिल हैं। दूल्हा सुरविंदर किसान और दुल्हन प्रिया चौधरी ने अपनी शादी को दहेज-मुक्त रखते हुए, दहेज के रूप में 11,000 पौधे लेने का फैसला लिया है। साथ ही, दुल्हन की विदाई पारंपरिक बैलगाड़ी से की जाएगी।
गाजियाबाद में अनोखी शादी: की हो रही है तैयारी दहेज में 11,000 पौधे, दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से @news24tvchannel #UttarPradesh #Ghaziabad pic.twitter.com/2CxIPVY5Yz
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) February 28, 2025
---विज्ञापन---
शादी के बाद जैसे हनीमून पर जाते हैं, वहां न जाकर हमने वृद्धा तीर्थ यात्रा रखी है। वृद्ध लोगों को हम तीर्थ यात्रा कराएंगे। खुद भी तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। शादी वाले दिन मेरे साथी परिवार के लोग रक्तदान भी करेंगे, मेरी धर्मपत्नी भी इसको लेकर पूरी सहमति है और वह भी संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं, वह बैलगाड़ी में आएंगी।
शादी का निमंत्रण पत्र भी चर्चा का विषय
इस अनोखी शादी का निमंत्रण पत्र भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें 10 संकल्पों का जिक्र किया गया है। यह पहल समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुखविंदर की शादी 02 मार्च को है, वह बैलगाड़ी के जरिए अपने गांव रहीसपुर से 04 किमी दूर 03 से 04 बैलगाड़ी के साथ दुल्हन को लेने जाएंगे। सुरविंदर और प्रिया की यह अनूठी पहल समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी, जो दिखावे और अनावश्यक खर्चों से दूर रहकर सादगी और सामाजिक उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देती है।
ये भी पढ़ें- Chamoli Glacier Burst: 4 साल पहले भी गिरा था ‘आफत’ का पहाड़, काल बनी नदियों ने ली थी हजारों की जान