---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Corona Return: चीन में बढ़ते मामलों को देख UP में अलर्ट, डिप्टी CM ने सभी जिलों के लिए जारी किए सख्त निर्देश

Corona Return: चीन (China) और पूर्वी एशिया में कोविड-19 (Covid-19) बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 22, 2022 11:01
DCM Brajesh pathak
डिप्टी सीएम का मुस्लिमों से वादा। (File Photo)

Corona Return: चीन (China) और पूर्वी एशिया में कोविड-19 (Covid-19) बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए है।

और पढ़िए – ‘शादी के कार्ड पर रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे’, सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज

---विज्ञापन---

जांच से लेकर इलाज कर की करें पूरी व्यवस्था

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करे। उन्होंने सभी सीएमओ को हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कहा कि संक्रमण प्रभावित देशों से लौटे लोगों की सघनता से जांच कराई जाए। सुनिश्चित करें कि संक्रमण प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

विदेशों से आने वालों की इतने दिन होगी निगरानी

उन्होंने सीएमओ को सर्दी और बुखार समेत अन्य लक्षणों वाले यात्रियों की भी पहचान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विदेशों से उत्तर प्रदेश लौटे यात्रियों को कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग को उन लोगों की सूची बनाने के भी निर्देश दिए हैं जो विदेश यात्रा से लौटे हैं। कहा है कि 12 से 14 दिनों तक उनके स्वास्थ्य की निगरानी करें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जाए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – स्क्रैप कारोबारी से गन प्वाइंट पर ₹ 45 लाख की लूट, भागते समय लुटेरों ने राहगीर के साथ की एक और वारदात

अस्पतालों में सभी सुविधाएं जांचने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी टेस्ट तक के संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करें। मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स आदि पूरी मात्रा में जुटा लें। उपचार के लिए उपयोग में आने वाली दवाओं का भी प्रबंधन करें।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर आप खुद को कोविड के खतरों से बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की भी सलाह दी है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 21, 2022 07:50 PM
संबंधित खबरें