UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश वासियों समेत भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर बधाई संदेश दिया है। एएनआई पर जारी हुए वीडियो में सीएम योगी ने भोजपुरी में लोगों को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि शनिवार सुबह सीएम योदी ने आवास पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की थी।
जारी किया शुभकामना संदेश का वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम योगी ने छठ पूजा के मौके पर एक वीडियो संदेश जारी कर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को बहुत-बहुत मंगलकामना। छठी मईया की कृपा से मेरे प्रदेश में सभी के जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे, यही प्रार्थना है। खास बात यह रही कि सीएम योगी ने बधाई संदेश भोजपुरी भाषा में दिया है।
#WATCH लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को बहुत-बहुत मंगलकामना। छठी मइया की कृपा से मेरे प्रदेश में सभी के जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे, यही प्रार्थना है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ,लखनऊ pic.twitter.com/bA00EPXi0f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2022
---विज्ञापन---
सरकारी आवास पर सीएम ने ली थी बैठक
बता दें कि शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। सीएम ने प्रदेश भर में छठ पर्व को लेकर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही जिलों के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उनकी तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे थे।
नोएडा में भी छठ को लेकर विशेष तैयारियां
इतना ही नहीं प्रदेश के प्रत्येक जिले में छठ पर्व को लेकर तैयारियां की गई हैं। नोएडा के प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इस वर्ष समारोह में 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। समिति पिछले 15 वर्षों से नोएडा के सेक्टर-25 में छठ समारोह आयोजित कर रही है। यह 30 और 31 अक्टूबर को नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21 के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।