Ballia News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) से समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह के बेटे रोहित यादव के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि सपा विधायक और उनके बेटे की गाड़ी पार्किंग को लेकर कोतवाली प्रभारी के साथ नोकझोंक हुई थी। अभद्र भाषा इस्तेमाल किया गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सरकारी कार्य में बाधा समेत कई गंभीर आरोप
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बेटे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक और बलिया शहर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह का कथित पार्किंग उल्लंघन को लेकर नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बलिया एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
UP: An FIR has been registered against the son of SP MLA Sangram Singh Yadav for obstructing government work after a purported video of him and the Ballia City Kotwali police station in-charge confronting each other over an alleged parking violation went viral on social media.
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2022
पुलिस बूथ के पास पार्क की थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक बलिया जिले के फेफना से समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह के बेटे रोहित यादव रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस बूथ के पास खाली जगह में अपनी गाड़ी को पार्क कर रहे थे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। आरोप है कि उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। घटना की जानकारी पर सपा विधायक संग्राम सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
वीडियो में सुनाई दी अभद्र भाषा
विधायक के मौके पर पहुंचने पर मामला और बिगड़ गया। उनकी भी पुलिस के साथ कहासुनी हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल होता सुनाई दे रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अमिताभ ठाकुर ने की ये शिकायत
इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए विधायक पुत्र के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। साथ ही कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं विधायक की ओर से इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करना चाहिए।