---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘दामाद’ संग भागी सास के नए खुलासे, बोली- बेटी भी मेरी दुश्मन, पति तो था ही

होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने पुलिस पूछताछ में नए खुलासे किए हैं। अनीता ने अपने पति और बेटी को लेकर अपनी भड़ास निकाली और उन पर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। आइए जानते हैं कि अनीता ने पुलिस को क्या बताया है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 18, 2025 08:47
Aligarh Saas Damad Love Story

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) के बहुचर्चित सास-दामाद की लव स्टोरी मामले में नया अपडेट आया है। अपने से 11 साल छोटे और होने वाले दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अनीता ने नए खुलासे किए हैं। दोनों 8 अप्रैल को फरार हो गए थे और 8 दिन बाद राहुल की शादी के दिन दोनों से दादों थाने में सरेंडर कर दिया। दादों पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए सास अनीता ने अपनी भड़ास निकाली। अनीता ने खुद को घरेलू हिंसा की शिकार बताया। अनीता ने अपने पति और बेटी शिवानी को राहुल के साथ उसके भागने की वजह बताया।

यह भी पढ़ें:सास संग भागने वाले ‘दामाद’ के 3 खुलासे, बताया अलीगढ़ से भागकर सबसे पहले कहां गए?

---विज्ञापन---

बेटी शिवानी पर बदसलूकी करने के आरोप

पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए अनीता ने बताया कि बेटी शिवानी उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी। जब वह होने वाले दामाद राहुल से फोन पर बात करती थी तो शिवानी उसे ताने मारती थी। बदसलूकी करती थी। शिवानी का रिश्ता राहुल से कराया था, लेकिन वह मुझ पर ही शक करने लगी थी। शिवानी उसे राहुल से बात करने से मना करती थी, जबकि उस समय राहुल से सिर्फ होने वाले दामाद जितना रिश्ता था, लेकिन पति और बेटी ने उस पर शक दिया। राहुल से फोन पर उसकी बातचीत का गलत मतलब निकाला। पति ने राहुल से बात करने पर मारपीट भी की थी।

यह भी पढ़ें:होने वाले दामाद संग भागी सास के 5 खुलासे, बताया 8 दिन दोनों कहां रहे?

---विज्ञापन---

पति पर गाली गलौज मारपीट का आरोप

पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए अनीता ने बताया कि पति जितेंद्र रोज शराब पीता है। शराब के नशे में वह गाली गलौज और मारपीट करता है। वह शक करता था और राहुल के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाता था। विरोध करने पर वह मारपीट करता था। रोज-रोज गाली गलौज और मारपीट से तंग आ चुकी थी, लेकिन बेटी की शादी थी, इसलिए चुपचाप सब सहती रही। अनीता ने पुलिस को बताया कि हद तब पार हुई, जब पति ने कहा कि अगर राहुल पसंद है तो उसके पास क्यों नहीं चली जाती। इतना सुनकर वह टूट गई थी। इसके बाद ही उसने राहुल के साथ भागने की प्लानिंग बनाई।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 18, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें