(अनिल चौधरी, अलीगढ़ और पारस जैन, बागपत की रिपोर्ट)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस दौरान जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अलीगढ़ में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। यहां पर सड़क पर पाकिस्तान के झंडे लगा दिए गए, जिनके ऊपर से आम नागरिकों के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते रहे। यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ जनता के गुस्से और आक्रोश को जाहिर करता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अनोखा विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने अनोखे तरीके से पाकिस्तान का विरोध किया। इस दौरान बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रघुवीर पुरी, हकीम सराय इलाके में सड़क पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, जहां पर उनके ऊपर से लोग गुजरते रहे। यह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का अलग तरीका था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाना चाहिए। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई, जिसके बाद से इलाके में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
ये भी पढ़ें: ‘खुद को गर्व से ‘हिंदू’ बताकर दी जान…’, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी की इच्छा क्या?
बागपत में भी विरोध प्रदर्शन
हमले को लेकर यूपी के बागपत में भी लोगों का आक्रोश फूटा है। जिले में जगह-जगह बाजार, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल और सब्जी मंडी समेत तमाम प्रतिष्ठान बंद रखे गए। जनता ने आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट होकर शांति से विरोध जताया। इसी बीच विजय हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बड़ौत शहर में अनोखे अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया। दिल्ली बस स्टैंड से लेकर कोताना रोड, फूंस वाली मस्जिद, संजय मूर्ति और मुख्य बाजार की सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए गए। झंडे देखते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और राहगीरों ने उन झंडों पर जूते-चप्पल बरसाए।
विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं थमा, बल्कि नेहरू मूर्ति पर भी लोग जमा हुए। यहां पर पाकिस्तान के झंडों को फाड़ा और उन पर चप्पलों की खूब बरसात की। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि ‘पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जाए और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, देखते ही देखते गंगा में बह गया युवक, प्रशासन ने दी सख्त हिदायत