---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

शादी में दूल्हा-दुल्हन ने चलाईं गोलियां, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

श्योपुर जिले में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों हवा में गोलियां चलाते नजर आते हैं। इस घटना को लेकर लोगों ने चिंता जताई है कि इस तरह की फायरिंग जानलेवा हो सकती है। पुलिस अब तक चुप है और कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 17:12

मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन हवा में गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। जहां ये नजारा कुछ लोगों के लिए एंटरटेनमेंट बन गया, वहीं कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता? अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

श्योपुर के चंदन गार्डन का मामला

वीडियो श्योपुर जिले के विजयपुर नगर के चंदन गार्डन का है जहां 20 अप्रैल को शादी समारोह के दौरान यह घटना हुई। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हवा में फायरिंग करते नजर आए। पास खड़े दो लोगों ने 315 बोर की बंदूक दूल्हा-दुल्हन को पकड़ाई और गोलियां चलवाईं। पहली बार फायरिंग करने के बाद लोगों ने और गोलियां चलाने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो से उठे सवाल

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने चिंता जाहिर की कि इस तरह की सेलेब्रेटरी फायरिंग में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी में इस तरह की फायरिंग को लापरवाही माना जा रहा है। कई यूजर्स ने शादी के जश्न में हथियार चलाने की इस हरकत की आलोचना की।

पुलिस अब तक चुप

हैरानी की बात ये है कि वायरल वीडियो के बावजूद अब तक श्योपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ना तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और ना ही किसी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वीडियो में सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है तो अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

---विज्ञापन---

सेलेब्रेटरी फायरिंग की बढ़ती घटनाएं

हाल के वर्षों में शादियों और जश्न के मौके पर फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कई बार यह खुशी गोली बनकर किसी की जान भी ले चुकी है। ऐसे में प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

First published on: Apr 24, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें