Agra Houses Collapse Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में एक धर्मशाला की खुदाई के दौरान तीन मकान भरभराकर जा गिरे। हादसे में पिता, बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी की मौत हो गई है। जबकि पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। आगरा पुलिस अब जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली है।
धर्मशाला के बेसमेंट की हो रही थी खुदाई
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित धूलियागंज में एक काफी पुरानी धर्मशाला है। इसके बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कुछ रिहायशी मकान गुरुवार सुबह भराभरा कर गिर गए। हादसे में पिता, बेटी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गंभीर हालत में भर्ती कराया था तीनों को
थाना हरीपर्वत के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एक शख्स और बेटा-बेटी को मलबे से निकाला गया था। तीनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई है। बाकी दोनों का इलाज चल रहा है।
मौके पर मलबा हटाने का काम जारी
घटना के तुरंत बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मलबे से तीन लोगों को निकाला गया था। मामला गंभीर है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मलबे को हटाने का काम अभी जारी है।
लखनऊ में ढही थी पांच मंजिला इमारत
इधर यूपी में लगातार दूसरी घटना के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने आगरा के जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल का दौरा करने और राहत कार्य करने का निर्देश दिया है। बता दें कि इस घटना से पहले लखनऊ के वजीर हसनगंज इलाके में भी पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।