---विज्ञापन---

UP Winter Session 2023: योगी सरकार ने पेश किया 26 हजार करोड़ का बजट, सदन की कार्यवाही के दौरान सपा ने किया जमकर बवाल

UP Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने 26 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 29, 2023 19:43
Share :

अशोक तिवारी

UP Winter Session 2023: उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने 26 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया। इस बजट में राज्य की विकास योजनाओं के साथ ही धार्मिक स्थलों के लिए भी बजट का अलग से प्राविधान किया गया है। सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे। इस दौरान सदन में भाजपा और सपा के बीच जमकर नोक- झोंक भी देखने को मिली।

---विज्ञापन---

26 हजार करोड़ का बजट

योगी सरकार द्वारा पेश किया गया 26 हजार करोड़ का ये अनुपूरक बजट कई मामलों में खास है। यूपी सरकार का ये बजट अयोध्या, किसान और औद्योगिक विकास पर केंद्रित है। इस बजट में किसानों की मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ और गन्ना किसानों को भुगतान के लिए 400 करोड़ का प्राविधान किया गया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए 26 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें से 1,946 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे और 9,714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। वहीं, नई योजनाओं के लिए 7,421 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: बालाघाट डाक मतपत्र मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, SDM निलंबित

सदन में भाजपा और सपा के बीच जमकर नोकझोंक

वहीं, सदन की कार्यवाही के दौरान आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव भी मौजूद रहे, इस दौरान बीजेपी और सपा के बीच जमकर नोकझोंक भी देखने को मिली। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं सदन की करवाही के दौरान भी सपा विधायको ने स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 29, 2023 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें