UP-Bihar Weather Update: देशभर में पिछले कई दिनों से दिन में पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी का एहसास हो रहा था। हालांकि, इस दौरान सुबह में सर्द हवाओं से मौसम में थोड़ी नमी बनी रही। एक बार फिर से एनसीआर समेत कई हिस्सों में मौसम बदलता दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में 23 से 26 फरवरी के बादल छाए रहेंगे। आज नोएडा समेत 12 शहरों में बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार के कई जिलों के लिए आसमानी बिजली और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए दोनों राज्यों के किन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी में बारिश का अलर्ट
फरवरी के महीने में एक बार फिर से मौसम तेजी से बदलता दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 फरवरी से 27 फरवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसमें लखनऊ, कानपुर, नोएडा, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलरामपुर और शामली में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं, 24 फरवरी को एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में बारिश होगी।
बिहार में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज सुबह ही बिहार के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, जमुई, गया, सुपौल, किशनगंज में बिजली गिरने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 23 फरवरी से राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडक बढ़ सकती है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 23, 2025
बिहार के जिन जिलों में बारिश हो सकती है, उसमें पूर्णिया, अररिया, सहरसा, कटिहार, बांका, खगड़िया, मधेपुरा, भागलपुर, सुपौल, किशनगंज, जमुई, नवादा, मुंगेर और गया का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल